आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया के आवास पर CBI का छापा, एलजी ने की थी जांच की सिफारिश
Zee News
सीबीआई छापेमारी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के लिए काम करने वालों को इस तरह प्रताड़ित किया जाता है.
नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने छापा मारा है. आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया के आवास सहित 10 से अधिक स्थानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. इस मामले में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने जांच की सिफारिश की थी. सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर सीबीआई के छापे की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?