'आप गलत व्यक्ति से सवाल कर रहे हैं', निज्जर हत्याकांड को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक
AajTak
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में निज्जर हत्याकांड को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह ना ही फाइव आइज ग्रुप का हिस्सा हैं और ना ही एफबीआई का. ऐसे में फाइव आइज को लेकर उनसे सवाल पूछना सही नहीं है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से भारत पर लगाए गए संगीन आरोप के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद चरम पर हैं. कनाडा ने भारत पर आरोप लगाया है कि जून 2023 में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ था.
रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा को इस हत्याकांड से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां फाइव आइज ग्रुप ने शेयर की हैं. इसी फाइव आइज से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि वह फाइव आइज का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए वह इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते.
आप गलत व्यक्ति से सवाल पूछ रहेः विदेश मंत्री
अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में आयोजित काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस के एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री जयशंकर से जब पूछा गया, " ऐसी रिपोर्टें आई हैं कि निज्जर हत्याकांड के बारे में फाइव आइज ग्रुप के बीच खुफिया जानकारी साझा की गई. इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?"
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, " मैं फाइव आइज का हिस्सा नहीं हूं. ना ही मैं एफबीआई का हिस्सा हूं. इसलिए मुझे लगता है कि आप गलत व्यक्ति से पूछ रहे हैं."
फाइव आइज ग्रुप एक खुफिया गठबंधन है. इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड शामिल हैं. यह सर्विलांस और सिग्नल बेस्ड इंटेलिजेंस है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.