
आपके 50 रुपये के ऑर्डर को घर तक पहुंचाने में कितना कमाते हैं डिलिवरी बॉय, समझिए कमाई का पूरा सिस्टम
AajTak
ऑर्डर करने के बाद जब डिलिवरी बॉय दरवाजा खटखटाता है तो अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि डिलिवरी वाले को कितना मिला? यही जानने के लिए हम पहुंच गए नोएडा के सेक्टर 4. यहां हमने कई डिलिवरी वालों से बात की और पूछा कि आखिर वे कितना कमा लेते हैं. आइए अब आपको बताते हैं.
घर में सब्जी खत्म हो गई हो या तुरंत कोई छोटा मोटा समान मंगाना है तो अब मार्केट जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती. ऑनलाइन ग्रोसरी ऐप के जरिये सामान कुछ ही मिनटों में घर के दरवाजे तक आ जाता है. ऑर्डर करने के बाद जब डिलिवरी बॉय दरवाजा खटखटाता है तो अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि हमारा इतने का ऑर्डर था, इतना डिलिवरी चार्ज लगा, जीएसटी भी दिया लेकिन इसमें से डिलिवरी वाले को कितना मिला?
अब इसका कोई डेटा कस्टमर के पास तो होता नहीं है, फिर क्या बस यही जानने के लिए हम पहुंच गए नोएडा के सेक्टर 4. यहां हमें डिलिवरी का स्टोर मिला जहां एक नहीं बल्कि कई सारे डिलिवरी वाले सामान पहुंचा रहे थे. यहां हमने कई डिलिवरी वालों से बात की और पूछा कि आखिर वे कितना कमा लेते हैं. आइए अब आपको बताते हैं.
कितना कमाते हैं आपके घर सामान पहुंचाने वाले डिलिवरी बॉय ?
छह महीने से ग्रोसरी डिलिवरी का काम कर रहे शिवम पाण्डेय ने बताया कि राइडर की इतनी भी ज्यादा कमाई नहीं होती है. हम दिन की 35–40 राइड ले लेते हैं. यह घटती और बढ़ती भी रहती हैं. शिवम ने बताया कि एक किलोमीटर की राइड पर डिलिवरी बॉय के खाते में 10–15 रुपए आ जाते हैं. कई बार ये पैसे बढ़ा भी दिए जाते हैं और कई बार घटा भी दिए जाते हैं. अगर आप ऐवरेज लगाकर चलें तो औसतन एक किलोमीटर पर राइडर को 9 रुपए मिल रहे हैं. शिवम ने बताया कि कस्टमर चाहे 50 रुपये का ऑर्डर करे या 500 का, डिलिवरी बॉय को किलोमीटर के हिसाब से ही पैसै मिलते हैं.
डिलिवरी बॉय की जॉब कैसे मिलती हैं?
डिलिवरी बॉय ने बताया कि ऑनलाइन ग्रोसरी डिलिवरी ऐप्स में जुड़ने के लिए उन्हें कंपनी के ऐप पर अपना अकाउंट बनाना होता है. इसके लिए उन्हें आधार कार्ड और एक अन्य पहचान पत्र देना होता है. इसके बाद वे सारी डिटेल्स भरकर कंपनी को भेजते हैं, और फिर उन्हें काम मिलने लगता है. इसके लिए वाहन का इंतजाम खुद डिलिवरी बॉय को ही करना होता है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.