आपकी जेब में हैं 15000 रुपये? तो बन सकते हैं इस बड़ी कंपनी में पार्टनर... बस दो दिन मौका
AajTak
JNK India IPO : जेएनके इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 23 अप्रैल को ओपन हुआ था और पहले ही दिन इस इश्यू को 49% सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था. इस IPO का साइज करीब 650 करोड़ रुपये है और इसका प्राइस बैंड 395-415 रुपये तय किया गया है.
शेयर बाजार (Stock Market) भले ही उतार-चढ़ाव भरा कारोबार हो, लेकिन इसमें कब कौन सा शेयर निवेशक की किस्मत बदलकर उसे मालामाल कर दे कहा नहीं जा सकता, हालांकि इसके कई उदाहरण मौजूद हैं. यही कारण है कि शेयरों में निवेश (Investment) करने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है.
अगर आप भी निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास एक बड़ी कंपनी में पार्टनर बनने का सुनहरा मौका है, लेकिन इसके लिए अब महज दो दिन का ही समय बचा है. खास बात ये है कि इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए आपको लाखों-करोड़ों खर्च नहीं करने होंगे, बल्कि महज 15000 रुपये में आप पार्टनरशिप कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
जेएनके इंडिया दे रही शानदार मौका हम जिस कंपनी में पार्टनरशिप की बात कर रहे हैं, उसका नाम जेएनके इंडिया लिमिटेड (JNK India Ltd) है, जिसका आईपीओ (IPO) फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन है. 23 अप्रैल को खुले इस इश्यू में 25 अप्रैल तक पैसे लगाए जा सकते हैं. इसका इश्यू साइज (JNK India IPO) 649.47 करोड़ रुपये है. इसके लिए कंपनी की ओर से 300 करोड़ रुपये के 7,594,936 नए शेयर जारी किए गए हैं. जबकि 349.47 करोड़ के 8,421,052 शेयर OFS (ऑफर फॉर सेल) के जरिए बिक्री के लिए रखे गए हैं. आम निवेशकों के लिए खुलने से पहले इसने अपने एंकर निवेशकों से 194.84 करोड़ रुपये जुटाए थे.
निवेशकों का मिल रहा जबर्दस्त रिस्पांस JNK India IPO को पहले ही दिन 49 फीसदी सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था और इसके क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल यानी QIB कैटेगरी को सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड किया गया था. अगर आप प्राइमरी मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर आपके पास JNK India में पार्टनर बनने का ये खास मौका है. ये कंपनी ऑयल रिफाइनरीज और पेट्रोकेमिकल प्लांट्स के लिए हीटिंग इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है और डिजाइन से इंस्टॉलेशन तक देखती है. कंपनी का कारोबार ना केवल भारत बल्कि विदेशों में भी फैला है.
कैसे बन सकते हैं कंपनी में पार्टनर? इस कंपनी के ओपन आईपीओ में बोली लगाकर आप इसमें हिस्सेदारी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको आईपीओ में कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. जेएनके इंडिया में पैसे लगाकर पार्टनरशिप करने के लिए निवेश की रकम की बात करें, तो कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 395-415 रुपये तय किया है. इसमें न्यूनतम लॉट साइज 36 शेयरों का है और इस हिसाब से आपको एक लॉट खरीदने के लिए कम से कम 14,940 रुपये का निवेश करना होगा. यानी इतनी रकम लगाकर आप कंपनी में पार्टनर बन सकते हैं.
BSE-NSE पर होगी लिस्टिंग 25 अप्रैल को इस आईपीओ के क्लोज होने के बाद शेयर बाजार (Share Market) में इस JNK India Shares का अलॉटमेंट 26 अप्रैल को किया जाएगा. यानी आपके द्वारा 14,940 रुपये खर्च कर एक लॉट खरीदने पर आपको शेयर अलॉट कर दिए जाएंगे. इसके बाद इसके शेयर की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होगी और इसकी संभावित तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की गई है. जेएमके इंडिया के शेयरों के ग्रे-मार्केट प्रीमियम की बात करें, तो ये बुधवार को 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.