आदमपुर उपचुनाव: कांग्रेस ने किया उम्मीदवार के नाम का ऐलान, जानें किसे मिला टिकट
AajTak
कांग्रेस पार्टी ने आगामी उपचुनावों को देखते हुए 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की आदमपुर सीट से कांग्रेस ने जयप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. वहीं ओडिशा की धामनगर सीट से कांग्रेस ने बाबा हरेकृष्ण सेठी को उम्मीदवार बनाया है. इन 2 सीटों समेत देश के 6 राज्यों की कुल 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं.
देश में UP, बिहार और हरियाणा समेत छह राज्यों में उपचुनाव होने हैं. छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. यह चुनाव 3 नवंबर को होने हैं, जिनकी मतगणना 6 नवंबर को होगी. कांग्रेस पार्टी ने आगामी उपचुनावों को देखते हुए 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जयप्रकाश को उम्मीदवार बनाया गया है.
इन 7 सीटों पर होने हैं उपचुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा में उपचुनाव होने हैं. महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, बिहार के मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोकरन नाथ और ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होंगे.
कांग्रेस ने हरियाणा में किया उम्मीदवार के नाम का ऐलान
ऐसे में आज कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा की आदमपुर सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जयप्रकाश को आदमपुर से उम्मीदवार बनाया है. इसी सीट पर बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेट भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है. आदमपुर विधानसभा सीट कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे की वजह से ही खाली हुई थी. बीजेपी ने कुलदीप के इस्तीफे से खाली हुई सीट से उपचुनाव में उनके बेटे को चुनाव मैदान में उतार दिया है.
इसके अलावा कांग्रेस ने आज ओडिशा की धामनगर सीट पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने इस सीट पर बाबा हरेकृष्ण सेठी को उम्मीदवार बनाया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.