आतंक की आग में झुलस रहा पाकिस्तान, पिछले साल हमले में इतने फीसदी हुआ इजाफा
Zee News
रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादियों के बढ़ते हमलों से संकेत मिलता है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और उसके सहयोगी पाकिस्तान को बातचीत की प्रक्रिया बहाल करने के लिए 'मजबूर' करने के उद्देश्य से आतंकवादी हमले का सहारा लेना जारी रखेंगे.
नई दिल्लीः पाकिस्तान में 2023 में आतंकी हिंसा में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और देश में कुल 306 आतंकवादी हमलों में 693 लोगों को जान गंवानी पड़ी. एक संस्था की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से 82 प्रतिशत लोगों की मौत पाकिस्तानी तालिबान, इस्लामिक स्टेट खुरासान और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी जैसे प्रतिबंधित समूहों के हमलों में हुई.
More Related News