
आतंकी कर सकते हैं हमला, पाकिस्तान जानें से बचें, अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी
AajTak
अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान इस समय साम्प्रदायिक और नस्लीय हिंसा के दौर से गुजर रहा है, खासकर इसके अशांत इलाकों में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है इसलिए अमेरिकी नागरिकों से अनुरोध है कि वे पाकिस्तान की यात्रा करने से बचें.
अमेरिका ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि अगर ज्यादा जरूरी न हो तो इस समय पाकिस्तान का दौरान करने से बचें. अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान इस समय साम्प्रदायिक और नस्लीय हिंसा के दौर से गुजर रहा है, खासकर इसके अशांत इलाकों में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है इसलिए नागरिकों से अनुरोध है कि वे पाकिस्तान की यात्रा करने से बचें.
अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को जारी ट्रैवल एडवाइजरी में आतंकवाद और अपहरण की आशंका के चलते अपने नागरिकों से बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वाह प्रांतों की यात्रा नहीं करने का आग्रह किया.
एडवाइजरी में कहा गया, आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा की वह से पाकिस्तान की यात्रा करने पर दोबारा विचार करें. कुछ इलाकों में जोखिम अधिक है.
पाकिस्तान की यात्रा को लेकर अमेरिका की यह लेवल 3 एडवाइजरी है. गंभीर और लंबे समय तक रहने वाले जोखिम को लेकर लेवल 3 ट्रैवल वॉर्निंग एडवाइजरी जारी की जाती है.
इस एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और संभावित सैन्य संघर्ष की वजह से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के आसपास के इलाकों में भी जाने से बचने को कहा गया है. यह भी बताया गया कि आतंकी समूह पाकिस्तान में लगातार हमलों की साजिश रचते हैं. पाकिस्तान में आतंकवाद और वैचारिक कट्टरपंथ से जुड़ी हिंसा का इतिहास रहा है, जिसका शिकार वहां के लोग, सेना और पुलिस भी बनती है.
एडवाइजरी में कहा गया, इसकी भी आशंका है कि आतंकी हमला हो सकता है. आतंकी ट्रांसपोर्टेशन हब, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठान, हवआईअड्डे, यूनिवर्सिटीज, टूरिस्ट लोकेशन, स्कूल, अस्पताल, पूजास्थलों और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं. आतंकियों ने पहले भी अमेरिकी राजनयिकों और दूतावासों को निशाना बनाकर हमले किए हैं.

यूक्रेन के पड़ोसी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा यूक्रेन के साथ यूरोपीय देशों की सेना में 2.6 मिलियन सैनिक हैं, जबकि अमेरिका के पास 1.3 मिलियन, चीन के पास 2 मिलियन और रूस के पास 1.1 मिलियन सैनिक हैं. यूरोप अगर गिनना जानता है तो उसे खुद पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूरोप वर्तमान में

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नासिर उद्दीन ने इशारों-इशारों में कहा कि कोई भी चुनाव में धांधली कर भले ही जीत जाए, लेकिन इतिहास बताता है कि ऐसी जीत ज्यादा समय तक टिकती नहीं है. यह टिप्पणी उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के संदर्भ में की, जो लगातार चार बार चुनाव जीतने के बाद अगस्त 2024 में जनविरोध प्रदर्शनों के चलते सत्ता से बेदखल हो गई थीं.

मौजूदा ग्लोबल समीकरणों और बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनावों के चलते पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व अब ब्रिटेन के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे पाकिस्तान बीजिंग के साथ अपने संबंधों को और गहरा कर रहा है, उसके पारंपरिक संबंध, खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ तनावपूर्ण होते दिख रहे हैं.

अमेरिका के न्यू जर्सी में एक फेडेक्स कार्गो विमान के इंजन में पक्षी टकराने से आग लग गई. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उड़ान के दौरान विमान के इंजन से निकलती आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. देखें...

जखारोवा ने कहा कि जेलेंस्की 'युद्ध को लंबा खींचने की सनक से ग्रस्त' हैं और मॉस्को के लक्ष्य अब भी 'यूक्रेन का विसैन्यीकरण (demilitarization) और रूस द्वारा कब्जा किए गए सभी क्षेत्रों का आधिकारिक अधिग्रहण' बने हुए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि, 'वॉशिंगटन में जेलेंस्की के असभ्य और अशोभनीय व्यवहार ने यह साबित कर दिया कि वह वैश्विक समुदाय के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं, क्योंकि वह एक बड़ी जंग के गैर-जिम्मेदार उकसाने वाले हैं.'