आज ही पहली बार टेस्ट क्रिकेट में उतरा था कोई जुड़वां, साथ-साथ 108 मैचों में दिखाया जलवा
AajTak
5 अप्रैल 1991 का दिन इतिहास बन गया. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किसी जुड़वां को साथ खेलते देखा गया. यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलया के वेस्टइंडीज दौर में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था.
क्रिकेट इतिहास में 5 अप्रैल का बेहद खास स्थान है. इसी दिन 1991 में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव और मार्क वॉ एक साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किसी जुड़वां को देखा गया. चार मिनट बड़े स्टीव के डेब्यू के पांच साल बाद मार्क ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा. आखिरकार यह जुड़वां ऑस्ट्रेलिया के लिए 108 टेस्ट मैच साथ-साथ खेला.
जनवरी 1991 में मार्क को स्टीव की जगह टेस्ट टीम में चुना गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने जाने का जश्न शतक जमाकर मनाया. एशेज सीरीज के दौरान एडिलेड में मार्क ने 138 रनों की शानदार पारी की बदौलत टीम में अपनी जगह पक्की की.
तीन महीने बाद ही स्टीव की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई और इसके साथ ही 5 अप्रैल 1991 का दिन इतिहास बन गया. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किसी जुड़वां को साथ खेलते देखा गया. यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलया के वेस्टइंडीज दौर में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था. वनडे क्रिकेट की बात करें तो स्टीव और मार्क ने 214 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का साथ-साथ प्रतिनिधित्व किया.
खुद स्टीव ने मार्क के चुने जाने की खुशखबरी दी
दरअसल, स्टीव के टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद मार्क भी अपना खेल निखारने में जुट गए थे. एक दिन स्टीव और मार्क के माता-पिता आपस में बातें कर रहे थे, ‘मार्क अब अच्छा खेलने लगा है. पता नहीं, वह दिन कब आएगा जब मार्क भी अपने देश की तरफ से टेस्ट खेलेगा.’ तभी स्टीव ने अंदर प्रवेश किया. उन्होंने उनकी बातें सुन ली थीं. वह मुस्कराते हुए बोले, ‘आपकी बात सच हो गई है. अगले एशेज टेस्ट के लिए मार्क का चयन हो गया है.’
स्टीव से मां ने पूछा- किसे निकालकर मार्क को चुना ?
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.