
आग की अफवाह के बाद ट्रेन से कूदे थे लोग, दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचला... जलगांव हादसे की पूरी कहानी
AajTak
लखनऊ से मुंबई आ रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के बी-4 कोच में स्पार्किंग होने पर उसे रोका गया था. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया था, इस कारण ट्रेन के पहियों से चिंगारी निकली और धुंआ उठा. यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है. करीब 50 से 60 यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से दूसरी ओर के ट्रैक पर कूद गए. उस ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी, जिसकी चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एक बड़ा रेल हादसा हो गया. पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (12533) लखनऊ से मुंबई आ रही थी. तभी ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई. लोगों ने चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन अभी पूरी तरह रुकती उससे पहले ही लोग कूदने लगे. दूसरी ओर की ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन (12629) आ रही थी. पुष्पक एक्सप्रेस से कूदने वाले यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इस हादसे में 11 यात्रियों की मौत खबर है. कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ से मुंबई आ रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के बी-4 कोच में स्पार्किंग होने पर उसे रोका गया था. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया था, इस कारण ट्रेन के पहियों से चिंगारी निकली और धुंआ उठा. यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है. करीब 50 से 60 यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से दूसरी ओर के ट्रैक पर कूद गए. उस ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी, जिसकी चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है.कर्नाटक एक्सप्रेस बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन की जा रही थी.
भुसावल रेलवे डिवीजन के सूत्रों ने बताया कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई, वहां शॉर्प टर्न था, इसलिए यात्रियों को दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन के बारे में पता ही नहीं चला. रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पुष्पक एक्सप्रेस में अलार्म चेन खींची गई थी. उन्होंने बताया कि हॉट एक्सल के धुएं से यात्री घबरा गए होंगे, जिसके कारण उन्होंने चेन खींची और एक साथ ट्रेन से बाहर कूद गए. सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर स्वप्निल डी. नीला ने कहा, 'पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के सिर्फ एक कोच के लोग ही नीचे उतरे थे. हादसे की सूचना मिलने के 20 मिनट के भीतर रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर भेजा गया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.'
नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदाम ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के साथ ही एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर मौके पर पहुंच गए. जलगांव जिला प्रशासन ने डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय में राहत एवं बचाव कार्य चलाया. 8 एम्बुलेंस की मदद से से मृतकों और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया. रेलवे का रेस्क्यू वैन और एम्बुलेंस को भी घटनास्थल पर भेजा गया था. घटना के बाद रेल अधिकारियों ने पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन को पाचोरा स्टेशन पर भेजा.

किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत हुई. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए. पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां बैठक में उपस्थित रहे.

नागपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है. मुख्य आरोपी फहीम खान सहित 51 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. औरंगजेब विवाद पर सियासत गरम है, जहां कुछ नेता इसे अप्रासंगिक बता रहे हैं तो कुछ इसे मराठी अस्मिता से जोड़ रहे हैं. देखें.

छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सोमवार को औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कथित तौर पर औरंगजेब की तस्वीर पर चादर और कुछ इस्लामिक प्रतीकों को जलाने की घटना सामने आई, जिसके कारण कुछ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इसी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

'आयत लिखी कोई चादर नहीं जली, दोषियों को कब्र से भी खोद निकालेंगे…', नागपुर हिंसा पर बोले सीएम फडणवीस
सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है, यहां तक कि 1992 के सांप्रदायिक तनाव के समय भी शहर में दंगे नहीं हुए थे. लेकिन इस बार कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.