आगामी क्वाड शिखर सम्मेलन पर भड़का चीन, कहा- काम नहीं आएगी गुटबाजी
Zee News
राष्ट्रपति बाइडन वाशिंगटन में 24 सितंबर को प्रत्यक्ष तरीके से आयोजित पहले क्वाड शिखर सम्मेलन का आयोजन करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा हिस्सा लेंगे.
बीजिंग: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) की मेजबानी में होने वाले आगामी क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad summit) को लेकर चीन (China) भड़क गया. चीन ने निशाना साधते हुए कहा है कि दूसरे देशों को लक्षित करने के लिए 'गुटबाजी' काम नहीं आएगी और इसका कोई भविष्य नहीं है.
24 सितंबर को होगा क्वाड सम्मेलन राष्ट्रपति बाइडन वाशिंगटन में 24 सितंबर को प्रत्यक्ष तरीके से आयोजित पहले क्वाड शिखर सम्मेलन का आयोजन करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा हिस्सा लेंगे. क्वाड के आगामी शिखर सम्मेलन को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि देशों के बीच सहयोग के जरिए तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाना चाहिए.