आइजोल में भूस्खलन और लगातार बारिश से 22 लोगों की मौत, 13 शव बरामद 8 लापता
AajTak
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेल्थम और ह्लिमेन के बीच के इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि भूस्खलन के प्रभाव के कारण कई घर और श्रमिक शिविर ढह गए, जिसके मलबे के नीचे कम से कम 21 लोग दब गए. अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं और आठ लोग अभी भी लापता हैं.
पश्चिम बंगाल में रेमल तूफान के लैंडफॉल के बाद अब इसका मिजोरम में भी देखने को मिल है. चक्रवात रेमल के बाद भूस्खलन और लगातार बारिश के कारण मिजोरम में मंगलवार को कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक ढह गई पत्थर की खदान में 13 लोग शामिल थे.
मिजोरम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एमएसडीएमए) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक बड़े भूस्खलन में आइजोल जिले में एक पत्थर की खदान ढह जाने से दो नाबालिगों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हो गए.
ये भी पढ़ें- Cyclone Remal ने असम में भी मचाई तबाही, घर टूटे, पेड़ उखड़े, बिजली के खंभे गिरे, कई घायल
'13 शव बरामद और आठ लोग अभी भी लापता'
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेल्थम और ह्लिमेन के बीच के इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि भूस्खलन के प्रभाव के कारण कई घर और श्रमिक शिविर ढह गए, जिसके मलबे के नीचे कम से कम 21 लोग दब गए. अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं और आठ लोग अभी भी लापता हैं.
'तलाशी अभियान रहेगा जारी'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.