अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 2 करोड़ 11 लाख का हाइब्रिड गांजा जब्त, वियतनाम ट्रिप से लौट रहे 6 लोग अरेस्ट
AajTak
एयरपोर्ट पर अहमदाबाद पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने सभी गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को टिप मिली थी, जिसके आधार पर डीसीपी जोन 4 कानन देसाई और उनकी टीम ने एयरपोर्ट पर CISF की टीम के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
अहमदाबाद एयरपोर्ट से सोने की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन इस बार दिवाली कै त्योहार के 2 दिन पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट से हाइब्रिड मारिजुआना लाने वाले 4 प्रवासियों को पुलिस ने पकडा है. वियतनाम से 4 लोग 2.11 करोड़ का हाइब्रिड गांजा लेकर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे.
एयरपोर्ट पर अहमदाबाद पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने सभी गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को टिप मिली थी, जिसके आधार पर डीसीपी जोन 4 कानन देसाई और उनकी टीम ने एयरपोर्ट पर CISF की टीम के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
मुख्य आरोपी की तलाश
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गांधीनगर के पेथापुर की रहने वाली मनीषा खराड़ी नाम की लड़की अपने प्रेमी के लिए यह काम करती थी. मनीषा ने अपने प्रेमी अशरफ खान उर्फ समीर पठान के कहने पर यात्रा से लौट रहे प्रवासियों से बेग कलेक्ट करने के बाद बाद मुख्य आरोपी अशरफ खान को देने वाली थी और फिर वह वहां से फरार होने वाला था. फिलहाल पुलिस ने एक महिला समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी अशरफ खान को ढूंढ रही है.
अहमदाबाद डीसीपी जोन 4 कानन देसाई ने कहा कि 4 प्रवासी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे और उनके बेग में संदिग्ध पदार्थ होने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर हमने एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम के साथ छापेमारी कर के हाइब्रिड ग्रांजा जब्त किया. एक बैग में 1.75 किलो हाइब्रिड गांजा लेकर आ रहा था. मोहम्मद कासम ने चारों व्यक्तियों को वियतनाम की ट्रिप पर भेजा था. इससे पहले 2 ट्रिप कर चुके हैं. यह तीसरी ट्रिप है. बता दें कि 4 से 5 दिन की ट्रिप पर अलग-अलग व्यक्तियों को भेजा जाता था.
ऐसे काम करता है पूरा रैकेट
गोवा पुलिस ने मंगलवार को पिछले महीने दक्षिण गोवा में एक स्थानीय पत्रकार पर हुए हमले के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्रकार अमित नाइक पर हमला करने के आरोप में वास्को के रहना वाला रेनिटो फ्रांसिस फर्नांडीस, पोंडा निवासी मंदार श्रीधर प्रभु और डेविड जोएकिम डिनिज को गिरफ्तार किया गया है.
अखनूर सेक्टर में तीन आतंकवादियों के खात्मे के बाद पत्रकारों से बात करते हुए 10 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने कहा कि सेना आतंकवादियों को नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की खुली छूट नहीं देगी. सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह अखनूर सेक्टर के एक गांव के पास जंगल में छिपे दो आतंकवादियों को मार गिराया.
दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्ग आयुष्मान भारत योजना से वंचित रहेंगे, जो मुफ्त व कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करती है. ये लाभ पूरे भारत के लोगों के लिए हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश इन दोनों राज्यों में अभी तक यह योजना लागू नहीं की गई है. इस कारण बुजुर्ग नागरिकों को चिकित्सा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.