असम की 47 सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग कल, इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद
Zee News
बता दें कि असम में इस बार तीन मुख्य महागठबंधन चुनावी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में नेशनल डेमोक्रेटिक अलाइंस में असम गण परिषद शामिल है.
शरीफ उद्दीन अहमद: Assam First Phase Election: असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार यानी 27 मार्च को सुबह 07 बजे से से शाम 6 बजे तक 47 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. जिनमें ऊपरी असम क्षेत्र के 11 जिलों की 42 और मध्य असम के नागांव जिले की पांच सीटें शामिल हैं. पहले चरण में 81,09,815 वोटर्स 264 उम्मीदवारों का सियासी भविष्य तय करेंगे. इन 264 उम्मीदवारों में 23 महिलाएं भी शामिल हैं. चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11,537 मतदान केंद्रों पर 40,77,210 पुरुषों और 40,32,481 महिलाओं सहित 81,09,815 मतदाता वोट डालने के लिए पात्र हैं.असम के मुख्य चुनाव अधिकारी नितिन खडे ने कहा है कि शनिवार को शांतिपूर्ण और सुगम मतदान के लिए सभी कदम उठाये गये हैं. सभी मतदाताओं से निडर होकर मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया गया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?