अवैध संबंध का विरोध कर रही थी पत्नी, पति ने प्रेमिका संग बनाया खतरनाक प्लान... पुलिस भी हैरान
AajTak
इस वारदात ने बिहार पुलिस के अफसरों को भी हैरान कर दिया. अवैध संबंध का बार-बार विरोध करने वाली पत्नी को पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.
बिहार के कैमूर से सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां एक पत्नी को अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करना भारी पड़ गया. आरोपी पति ने अपने अवैध संबंध को तरजीह देते हुए पत्नी को रास्ते से हटाने का ऐसा खतरनाक प्लान बनाया कि पुलिस भी हैरान हो गई.
यह वारदात कैमूर के मोहनिया की बताई जा रही है, जहां पति ने धारदार हथियार से पत्नी की काटकर हत्या कर दी और उसके बाद फरार हो गया. घटना के बाद मृतका के पिता ने मोहनिया थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया.
पुलिस ने टीम बनाने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी ओम शंकर उर्फ जनक चौधरी को रोहतास के रत्तुबिगहा डालमियानगर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी की प्रेमिका रूबी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लोहे के उस धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है, जिससे महिला की हत्या की गई थी.
आरोपी और उसकी प्रेमिका ने हत्या की बात को स्वीकार करते हुए पुलिस को सारी कहानी विस्तार से बताई. मामले का खुलासा करते हुए मोहनिया के डीएसपी फैज अहमद ने बताया कि 15 अप्रैल को मोहनिया के ग्राम बघनी में पुनीता देवी को उसके पति ओम शंकर उर्फ जनक चौधरी ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. ओम शंकर की पत्नी पुनीता अपने पति के अवैध संबंध से परेशान थी. वो लगातार दूसरी औरत के साथ संबंध बनाए हुए था और परिवार पर ध्यान नहीं दे रहा था. इसी दौरान एक दिन पुनीता ने उसे खूब सुनाया. उसके बाद पति और उसकी प्रेमिका ने उसकी हत्या की साजिश रची.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें मोहनिया थाना के पदाधिकारी के अलावा डीआईयू के कर्मी भी शामिल थे. टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए सोमवार को आरोपी पति को धर दबोचा. उसके बाद पुलिस की पूछताछ में हत्या के कारणों का खुलासा किया गया. साथ ही प्रेमिका रूबी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. कैमूर एसपी राकेश कुमार ने कहा कि घटना का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.