अवैध संबंध का विरोध कर रही थी पत्नी, पति ने प्रेमिका संग बनाया खतरनाक प्लान... पुलिस भी हैरान
AajTak
इस वारदात ने बिहार पुलिस के अफसरों को भी हैरान कर दिया. अवैध संबंध का बार-बार विरोध करने वाली पत्नी को पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.
बिहार के कैमूर से सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां एक पत्नी को अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करना भारी पड़ गया. आरोपी पति ने अपने अवैध संबंध को तरजीह देते हुए पत्नी को रास्ते से हटाने का ऐसा खतरनाक प्लान बनाया कि पुलिस भी हैरान हो गई.
यह वारदात कैमूर के मोहनिया की बताई जा रही है, जहां पति ने धारदार हथियार से पत्नी की काटकर हत्या कर दी और उसके बाद फरार हो गया. घटना के बाद मृतका के पिता ने मोहनिया थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया.
पुलिस ने टीम बनाने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी ओम शंकर उर्फ जनक चौधरी को रोहतास के रत्तुबिगहा डालमियानगर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी की प्रेमिका रूबी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लोहे के उस धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है, जिससे महिला की हत्या की गई थी.
आरोपी और उसकी प्रेमिका ने हत्या की बात को स्वीकार करते हुए पुलिस को सारी कहानी विस्तार से बताई. मामले का खुलासा करते हुए मोहनिया के डीएसपी फैज अहमद ने बताया कि 15 अप्रैल को मोहनिया के ग्राम बघनी में पुनीता देवी को उसके पति ओम शंकर उर्फ जनक चौधरी ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. ओम शंकर की पत्नी पुनीता अपने पति के अवैध संबंध से परेशान थी. वो लगातार दूसरी औरत के साथ संबंध बनाए हुए था और परिवार पर ध्यान नहीं दे रहा था. इसी दौरान एक दिन पुनीता ने उसे खूब सुनाया. उसके बाद पति और उसकी प्रेमिका ने उसकी हत्या की साजिश रची.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें मोहनिया थाना के पदाधिकारी के अलावा डीआईयू के कर्मी भी शामिल थे. टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए सोमवार को आरोपी पति को धर दबोचा. उसके बाद पुलिस की पूछताछ में हत्या के कारणों का खुलासा किया गया. साथ ही प्रेमिका रूबी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. कैमूर एसपी राकेश कुमार ने कहा कि घटना का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.