अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के वक्त अमेरिका में क्यों थीं स्वाति मालीवाल? AAP के आरोपों पर कही ये बात
AajTak
इंडिया टुडे से खास बातचीत में स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह हार्वर्ड की एक कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए मार्च में अमेरिका में गई थीं और उन्होंने AAP वॉलंटियर्स की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया था. उन्होंने कहा कि उनकी अमेरिका यात्रा इसलिए बढ़ गई क्योंकि उनकी बहन को कोविड हो गया था, जो पिछले 15 साल से अमेरिका में रह रही हैं.
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने शनिवार को उन दावों को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय उनकी गैरमौजूदगी से पार्टी नेतृत्व उनसे नाराज था.
इंडिया टुडे से खास बातचीत में स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह हार्वर्ड की एक कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए मार्च में अमेरिका में गई थीं और उन्होंने AAP वॉलंटियर्स की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया था. उन्होंने कहा कि उनकी अमेरिका यात्रा इसलिए बढ़ गई क्योंकि उनकी बहन को कोविड हो गया था, जो पिछले 15 साल से अमेरिका में रह रही हैं.
अमेरिका क्यों गई थीं स्वाति मालीवाल?
स्वाति मालीवाल ने कहा, 'मैं हार्वर्ड कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए अमेरिका गई थी और मैंने AAP वॉलंटियर्स की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. जिस समय अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया, उस समय अमेरिका में मेरी बहन को कोविड हो गया था. मेरा सारा सामान उसके घर पर था और फिर मुझे क्वारंटीन होना पड़ा. उस समय भी मैं पार्टी के साथ संपर्क में थी, ट्वीट कर रही थी और AAP नेताओं से बात कर रही थी. उस समय मैं जो कुछ भी कर सकती थी मैंने किया. यह कहना कि मैं उस समय पार्टी के लिए काम नहीं कर रही थी, गलत है.'
'राघव चड्ढा के साथ अलग व्यवहार क्यों?'
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जब अरविंद केजरीवाल जेल में थे तब AAP के राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल, राघव चड्ढा और हरभजन सिंह दिल्ली में मौजूद नहीं थे और इससे संभवतः पार्टी नेतृत्व नाराज हो गया था. स्वाति मालीवाल ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि राघव चड्ढा के साथ अलग व्यवहार क्यों किया गया क्योंकि जब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया तब वह भी लंदन में थे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.