
अमेरिकी महिला ने पाकिस्तान में काट दिया बवाल! 19 साल के लड़के से शादी करने आई थी कराची
AajTak
बोर्डिंग से ठीक पहले अमेरिकी महिला ने प्लेन में चढ़ने से इनकार कर दिया और एयरपोर्ट से बाहर निकल आई. इसके बाद ओनिजा एंड्रयू सीधे उस युवक के घर पहुंच गई, जिससे शादी की चाह लेकर वह कराची आई थी और फिर वहां बवाल मच गया.
कहावत है कि प्यार में लोग सारी हदें पार कर देते हैं लेकिन अमेरिकी महिला ओनिजा एंड्रयू रॉबिंस ने तो इश्क में सारी सरहदें पार कर दीं. न्यूयॉर्क से कराची आई ओनिजा की लवस्टोरी ने पूरे पाकिस्तान में बवाल मचा दिया है. वह यहां 19 साल के युवक निदाल अहमद मेमन से शादी करने के लिए अक्टूबर में आई, जिससे फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई थी. महिला ने टिकटॉक के जरिए वीडियो बनाकर पड़ोसी मुल्क में हंगामा मचा दिया और बड़ी मुश्किल के बाद उसकी वतन वापसी मुमकिन हो पाई है.
पाकिस्तानी युवक के प्यार में पागल
'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क की रहने वाली 33 साल की ओनिजा एंड्रयू रॉबिंस अक्टूबर 2024 में अपने ऑनलाइन प्रेमी निदाल अहमद मेमन से मिलने के लिए कराची पहुंची थी. लेकिन इस दौरान हुए घटनाक्रम की वजह से वह पाकिस्तान में वायरल सनसनी बन गई है. यही नहीं, इस लवस्टोरी ने सोशल मीडिया पर दुनियाभर के यूजर्स का ध्यान खींचा. महिला वीडियो बनाते वक्त खास फिल्टर का इस्तेमाल करती थी ताकि वह अश्वेत न लगे. पहले तो निदाल का परिवार इस शादी के लिए राजी थे, लेकिन महिला को लेकर विवाद बढ़ता देख वे लोग अपना घर छोड़कर भाग खड़े हुए.
इस पूरी कहानी की शुरुआत अक्टूबर 2024 में हुई थी जब अमेरिकी महिला टूरिस्ट वीजा पर कराची पहुंची. यहां पर कुछ दिन तक तो वह एयरपोर्ट पर रही और उसका दावा था कि वह एक 19 साल के युवक से शादी के लिए अमेरिका से पाकिस्तान आई है. लेकिन वीजा की मियाद खत्म होने के बाद वह यहां फंस गई. यही नहीं, उसका दावा था कि वापसी के टिकट के लिए भी उसके पास पैसे नहीं हैं. सिंध के गवर्नर तक जब ये बात पहुंची तो उन्होंने महिला का वीजा आगे बढ़वाने की सिफारिश की, साथ ही भरोसा दिलाया कि जल्द उसकी वतन वापसी कराई जाएगी.
सरकार से हर हफ्ते मांगे 4 लाख रुपये
इसके बाद महिला की वापसी का इंतजाम किया गया और उसको टिकट भी दिया गया. हालांकि बोर्डिंग से ठीक पहले ओनिजा ने प्लेन में चढ़ने से इनकार कर दिया और एयरपोर्ट से बाहर निकल आई. महिला सीधे उस युवक के घर पहुंच गई, जिससे शादी की चाह लेकर वह कराची आई थी. महिला ने वहां जाकर धरना दे दिया जिसके बाद से पाकिस्तानी मीडिया में यह अमेरिकी महिला चर्चा का विषय बन गई.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.