
अमेरिका: सैन जोस के ट्रेन यार्ड में फायरिंग, कर्मचारी ने 8 लोगों की हत्या की, खुद भी मरा
AajTak
सैन जोस में सांता क्लारा वैली ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी लाइट रेल फैसिलिटी में बुधवार सुबह एक बंदूकधारी ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस दौरान फायरिंग करने वाला शख्स भी मारा गया है.
अमेरिका के सैन जोस में फायरिंग के दौरान 9 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सैन जोस में सांता क्लारा वैली ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी लाइट रेल फैसिलिटी में बुधवार सुबह एक बंदूकधारी ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस दौरान फायरिंग करने वाला शख्स भी मारा गया है. पुलिस अधिकारियों ने हमलावर की पहचान 57 वर्षीय वीटीए कर्मचारी और सैन जोस निवासी सैमुअल कैसिडी के रूप में की, जिनकी डब्ल्यू यंगर एवेन्यू में ग्वाडालूप रेल यार्ड में घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, फायरिंग बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे शुरू हुई. घटना वीटीए सुविधा के दो भवनों में हुई.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.