अमेरिका में 40 साल के रिकॉर्ड हाई लेवल पर महंगाई, फेड रिजर्व के सारे दांव फेल!
AajTak
US Inflation: सितंबर के महीने में फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में 0.75 फीसदी का इजाफा किया था. कोर महंगाई के हाई लेवल पर पहुंचने से इस बात के संकेत नजर आ रहे हैं कि फेडरल बैंक ने जो ब्याज दरें बढ़ाई हैं, उसका असर कुछ खास नहीं हुआ है.
अमेरिका में महंगाई (US Inflation) थमने का नाम नहीं ले रही है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक की सारी कोशिशें फेल होती हुई नजर आ रही हैं. सितंबर के महीने में महंगाई दर एक बार फिर से बाइडन सरकार और केंद्रीय बैंक के अनुमान से अधिक रही है.
अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है और ये 40 साल के रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गई है. इस वजह से घरेलू और जरूरी वस्तुओं की कीमतों में उछाल आया है और लोगों का खर्च बढ़ गया है. महंगाई के आंकड़े को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal) ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है.
1982 के बाद सबसे हाई लेवल
अमेरिकी श्रम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार, कोर कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) एक साल पहले की तुलना में 6.6 फीसदी बढ़ा है. यह साल 1982 के बाद का सबसे हाई लेवल है. अगस्त की तुलना में सितंबर में कोर CPI 0.4 फीसदी बढा और अब महंगाई दर 8.2 फीसदी पर जा पहुंची है. अगस्त महीने में यह आंकड़ा 7.8 फीसदी रहा था. कोर CPI में फूड और एनर्जी शामिल नहीं है. सितंबर में व्हीकल इंश्योरेंस, हाउसहोल्ड फर्निशिंग्स महंगा हुआ है. वहीं यूज्ड कार और कपड़ों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
ब्याज दरों का खास असर नहीं
अमेरिका में पालतू जानवरों की देखभाल से लेकर डेंटल विजिट जैसी सर्विस लगातार महंगी होती जा रही है. सितंबर महीने में फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में 0.75 फीसदी का इजाफा किया था. कोर महंगाई के हाई लेवल पर पहुंचने से इस बात के संकेत नजर आ रहे हैं कि फेडरल बैंक ने जो पहले ब्याज दरें बढ़ाई हैं, उसका असर कुछ खास नहीं हुआ है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.