अमेरिका में फिर बसने की तैयारी में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, 2019 में छोड़ी थी नागरिकता
AajTak
गोटाबाया राजपक्षे ने 2019 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अपनी अमेरिकी नागरिकता त्याग दी थी. 1998 में संयुक्त राज्य अमेरिका में बसने से पहले राजपक्षे ने श्रीलंका सेना से जल्दी रिटायरमेंट ले लिया था और आईटी क्षेत्र में चले गए थे, इसके बाद वह 2005 में श्रीलंका लौट आए थे. फिलहाल गोटाबाया थाइलैंड के एक होटल में अपनी पत्नी के साथ रुके हुए हैं.
श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद देश छोड़कर भागे पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अमेरिका लौटने और अपनी पत्नी व बेटे के साथ बसने के लिए यूएस ग्रीन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं. श्रीलंकाई अखबार डेली मिरर ने सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया कि राजपक्षे के वकीलों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते महीने ही शुरू कर दी थी. राजपक्षे की पत्नी लोमा राजपक्षे अमेरिकी नागरिक हैं, इसलिए वह ग्रीन कार्ड के लिए योग्य हैं.
राजपक्षे ने 2019 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अपनी अमेरिकी नागरिकता छोड़ दी थी. 1998 में संयुक्त राज्य अमेरिका में बसने से पहले राजपक्षे ने श्रीलंका सेना से जल्दी रिटायरमेंट ले लिया था और आईटी क्षेत्र में चले गए थे, इसके बाद वह 2005 में श्रीलंका लौट आए. डेली मिरर ने कहा कि इस प्रक्रिया में अब कोलंबो में उनके वकील की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त दस्तावेज जमा करेंगे.
अभी बैंकॉक में हैं गोटाबाया
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 73 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति वर्तमान में अपनी पत्नी के साथ बैंकॉक के एक होटल में हैं. वह 25 अगस्त को श्रीलंका लौट आएंगे और नवंबर तक थाईलैंड में रहने की अपनी योजना को रद्द कर देंगे. डेली मिरर ने रिपोर्ट में दावा किया कि दो दिन पहले राजपक्षे ने अपने वकीलों से सलाह ली और इस महीने के अंत में श्रीलंका लौटने का फैसला किया क्योंकि सुरक्षा चिंताओं के कारण उन्हें थाईलैंड में स्थानांतरित करने की स्वतंत्रता की अनुमति नहीं दी गई थी. बैंकॉक पहुंचने पर थाईलैंड पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षा कारणों से घर के अंदर रहने की सलाह दी थी.
होटल में सादे कपड़े में तैनात थे पुलिसकर्मी
वहीं बैंकॉक पोस्ट अखबार ने होटल की जगह का खुलासा न करते हुए बताया कि होटल में राजपक्षे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल ब्रांच ब्यूरो के सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था. अधिकारियों ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति को देश में रहने के दौरान होटल में ही रहने को कहा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महीने उनके श्रीलंका लौटने पर कैबिनेट राजपक्षे को एक सरकारी आवास और एक पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षा मुहैया कराने पर चर्चा करेगी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.