
अमेरिका में जुआ-सट्टा रैकेट चलाने के आरोप में भारतीय मूल के नेता समेत 39 लोग गिरफ्तार, इटली के माफिया से जुड़ा है नेटवर्क
AajTak
न्यू जर्सी के अटॉर्नी जनरल मैथ्यू द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, न्यू जर्सी के काउंसिल मेंबर और लोकल व्यापारी आनंद शाह पर कुख्यात लुचेसी अपराध परिवार के साथ मिलकर न्यूयॉर्क में अवैध जुआ अड्डों की देखरेख करने का आरोप है.
भारतीय मूल के अमेरिकी राजनेता समेत जुआ रैकेट चलाने के आरोप में 39 लोगों पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों पर इलटियन माफिया से जुड़े जुआ रैकेट से 30 लाख से ज्यादा अमेरिकी डॉलर की कमाई करने का आरोप है. साथ ही एक अन्य भारतीय मूल के व्यक्ति समीर नाडकर्णी पर भी आरोप लगा है जो फ्लोरिडा में पोकर होस्ट है.
न्यू जर्सी के अटॉर्नी जनरल मैथ्यू द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, न्यू जर्सी के काउंसिल मेंबर और लोकल व्यापारी आनंद शाह पर कुख्यात लुचेसी अपराध परिवार के साथ मिलकर न्यूयॉर्क में अवैध जुआ अड्डों की देखरेख करने का आरोप है.
2 साल की जांच के बाद हुआ छापेमारी
ये गिरफ्तारियां लुचेसी परिवार द्वारा चलाए जा रहे अवैध जुआ कारोबार की दो साल की जांच और पोकर क्लबों तथा उत्तरी जर्सी के कई स्थानों पर की गई छापेमारी के बाद हुई हैं.
क्राइम फैमिली से जुड़ी अवैध जुआ गतिविधियों की दो साल की जांच के बाद, 9 अप्रैल को टोटोवा, गारफील्ड और वुडलैंड पार्क में स्थित चार पोकर क्लबों पर तलाशी ली गई. छापेमारी से पता चला कि कई पोकर रेस्त्रां के बैकरूम में गेम चोरी-छिपे चलाए जा रहे थे और अपराध से होने वाली आय को छिपाने के लिए इन लोगों ने कई शेल कंपनियां बनाई हुई थीं. जिसके चलते पुलिस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच कर रही है.
12 लोकेशंस पर छापेमारी

पोप फ्रांसिस के निधन पर वैश्विक शोक का माहौल है. उनका अंतिम संस्कार वेटिकन सिटी में सेंट पीटर्स स्क्वायर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 150 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे. प्रमुख उपस्थितियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल होंगे.

जब ट्रंप से कश्मीर मुद्दे और भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'उस सीमा पर 1500 वर्षों से तनाव रहा है. तो यह हमेशा से ऐसा ही रहा है. लेकिन मुझे यकीन है कि वे किसी न किसी तरीके से इसका हल निकाल लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं, भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत तनाव है, लेकिन ऐसा हमेशा से रहा है.'

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के ऊपर बड़ा हमला हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने क्वेटा के नजदीक मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर हमला कर 10 सैनिकों को मार गिराया है. BLA के मुताबिक, यह हमला रिमोट-कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया, जिसमें सेना का वाहन पूरी तरह तबाह हो गया.