अमेरिका पर एक्शन, नैंसी पेलोसी पर सैंक्शन... US स्पीकर की ताइवान यात्रा पर भड़का चीन क्या-क्या कर रहा?
AajTak
US स्पीकर Nancy Pelosi की ताइवान यात्रा पर चीन भड़का हुआ है. चीन के प्रतिबंध के बाद अब नैंसी या उनके परिवार का कोई सदस्य कभी चीन नहीं जा सकेगा. इसके साथ-साथ अमेरिका से भी चीन ने कई संबंध खत्म कर दिए हैं.
यूएस स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) के ताइवान दौरे पर चीन अभी भी भड़का हुआ है. पेलोसी तो ताइवान से वापस लौट चुकी हैं लेकिन चीन का एक्शन और प्रतिबंध का सिलसिला अभी थमा नहीं हैं. चीन ने अमेरिका संग कई क्षेत्रों में रिश्ते खत्म करने का ऐलान किया है. दूसरी तरफ पेलोसी और उनके परिवार के सदस्यों पर भी कुछ प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.
दूसरी तरफ ताइवान के आसपास चीन की लाइव ड्रिल जारी हैं, जिससे चीन ताइवन को डराने की कोशिश में लगा हुआ है. ताइवान के मुताबिक, शुक्रवार को चीन के 66 फाइटर जेट्स और 13 युद्धपोतों ने मध्य रेखा को पार किया था.
अब आपको बताते हैं कि चीन ने यूएस स्पीकर पेलोसी पर क्या प्रतिबंध लगाए हैं. 82 साल की पेलोसी के ताइवान दौरे को चीन ने वन चाइना पॉलिसी के खिलाफ माना था. इसके बाद चीन ने पेलोसी पर प्रतिबंध लगाए.
इसके मुताबिक, पेलोसी और उनके परिवार के सदस्य कभी चीन में यात्रा नहीं कर पाएंगे. चीन ने इससे पहले ऐसे ही प्रतिबंध डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहते उनके प्रशासन से जुड़े 28 लोगों पर लगाया था, जिसमें तब से गृहमंत्री माइक पोम्पियो भी शामिल थे.
अमेरिका पर क्या-क्या एक्शन
पेलोसी के साथ-साथ चीन ने अमेरिका से भी कई संबंध खत्म करने की बात कही है. चीन ने जलवायु परिवर्तन, सैन्य संबंध के साथ-साथ एंटी-ड्रग्स अभियानों पर यूएस से संबंध या तो खत्म कर लिए हैं या फिर उनको निलंबित कर दिया है. चीन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक -
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.