अमेरिका की अफगानिस्तान से वापसी पर तालिबान का पहला बयान, US से रिश्ते पर कही ये बात
Zee News
अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ने काबुल एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अमेरिका के साथ कूटनीतिक संबंध को लेकर भी बात की.
काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अमेरिकी सैनिकों ने पूरी तरह देश छोड़ दिया है. अमेरिका 31 अगस्त की डेडलाइन से पहले ही अफगानिस्तान से निकल गया और आखिरी सैन्य टुकड़ी रात के 12 बजे अफगानिस्तान से निकली. इसके बाद तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट पर पूरी तरह कब्जा कर लिया और अब अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद तालिबान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ने काबुल एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अमेरिका के साथ कूटनीतिक संबंध को लेकर भी बात की. प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी सैनिकों (US Army) की वापसी हम सभी की जीत है. तालिबान अमेरिका से बेहतर कूटनीतिक संबंध चाहता है.More Related News