अमरुल्लाह सालेह ने क्यों नहीं छोड़ा अफगानिस्तान? अशरफ गनी और अमेरिका पर कही ये बात
Zee News
एंटी तालिबान फोर्स के नेता और अफगानिस्तान पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) तालिबान के आगे झुकने को तैयार नहीं हैं और उन्होंने Zee News के सहयोगी चैनल WION की एग्जीक्यूटिव एडिटर पलकी शर्मा उपाध्याय से बातचीत में देश नहीं छोड़ने से लेकर राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Gani) के देश छोड़कर भागने पर खुलकर बात की.
नई दिल्ली: अफगान सत्ता पर तालिबान (Taliban) का काबिज हो गया है, लेकिन पंजशीर उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है. ये वो इलाका है, जिसे तालिबान कभी नहीं जीत सका. इस बार तालिबान ने काबुल पर तो कब्जा कर लिया, लेकिन अभी तक वो पंजशीर (Panjshir) के अभेद्य किला को भेद नहीं पाया है. एंटी तालिबान फोर्स के नेता और अफगानिस्तान पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) तालिबान के आगे झुकने को तैयार नहीं हैं. उनसे Zee News के सहयोगी चैनल WION की एग्जीक्यूटिव एडिटर पलकी शर्मा उपाध्याय ने बात की. अमरुल्लाह सालेह ने खुद के देश नहीं छोड़ने से लेकर राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Gani) के देश छोड़कर भागने पर खुलकर बात की.More Related News