
अभी 1 करोड़ से ज्यादा है परिवार की कमाई... अब नौकरी ना मिलने से परेशान! महिला ने सुनाया अपना दर्द
AajTak
बेंगलुरु में लाखों की सैलरी पा रहा एक शख्स गुड़गांव में जॉब ढूंढ रहा है. लेकिन, यहां ठीक-ठाक सैलरी की जॉब नहीं मिल पा रही है. इस वजह से उसे काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. अब उसकी पत्नी ने अपने परिवार की इस परेशानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
बेंगलुरु की एक महिला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पति की गुड़गांव में उच्च वेतन वाली नौकरी खोजने की जद्दोजहद को शेयर किया है. छह साल से विवाहित इस कपल को करियर और पारिवारिक दायित्वों के कारण महीनों से अलग रहना पड़ रहा है.
महिला ने इस स्थिति से निपटने के लिए लोगों से सुझाव मांगे, जिसके बाद उनकी पोस्ट वायरल हो गई और इसने करियर और पारिवारिक जीवन के संतुलन से जुड़ी चुनौतियों को उजागर किया.
करियर और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच फंसा दंपति शादी के बाद यह जोड़ा बेंगलुरु में बस गया, जहां पति के करियर को अच्छी गति मिली और दोनों की कुल मासिक आय करीब 5 लाख रुपये हो गई. 2022 में, महिला ने अपनी नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू किया और अक्सर काम के सिलसिले में यात्रा करने लगीं. इस दौरान उनके पति का वेतन 5 लाख रुपये प्रति माह हो गया, जिससे आर्थिक स्थिरता बनी रही.
हालांकि, 2024 में उनके घर नन्हे मेहमान के आने के बाद, लगातार यात्रा करना मुश्किल हो गया, और परिवार ने गुड़गांव में शिफ्ट होने पर विचार किया, ताकि काम और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन बना रहे. लेकिन कई कोशिशों और नेटवर्किंग के बावजूद, पति को गुड़गांव में अच्छी सैलरी वाली नौकरी नहीं मिल पा रही है.
गुड़गांव या बेंगलुरु: परिवार के लिए सही फैसला क्या हो? महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए बताया कि बेंगलुरु और गुड़गांव की सैलरी में अंतर उनके लिए बड़ा सवाल बन गया है. उनके बच्चे को एक अभिभावक का साथ लगातार नहीं मिल पा रहा है, जिससे यह दंपति दो कठिन फैसलों के बीच उलझा हुआ है—क्या उन्हें बेंगलुरु वापस जाकर पति के करियर को प्राथमिकता देनी चाहिए, या फिर पति को कम सैलरी वाली नौकरी स्वीकार कर गुड़गांव में बस जाना चाहिए?
महिला को क्या मिली सलाह महिला की पोस्ट पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं. कई लोगों ने इस समय जॉब मार्केट में सीनियर रोल्स के लिए मौजूद चुनौतियों की ओर इशारा किया और कहा कि फैसला परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखकर लेना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि सालाना 1 करोड़ रुपये कमाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है, खासकर बेंगलुरु में, और गुड़गांव जाने से वैसा ही अवसर मिलना तय नहीं है

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.