![अब SBI भी हुआ 5 लाख करोड़ वाला बैंक, पहले HDFC और ICICI बैंक के नाम था ये रिकॉर्ड](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/sbi-sixteen_nine.jpg)
अब SBI भी हुआ 5 लाख करोड़ वाला बैंक, पहले HDFC और ICICI बैंक के नाम था ये रिकॉर्ड
AajTak
अभी एसबीआई का मार्केट कैप बीएसई पर 5.10 लाख करोड़ रुपये के पास है. इसके पहले निजी क्षेत्र के दो बैंकों एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank MCap) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank MCap) ने 05 लाख करोड़ रुपये से अधिक का एमकैप हासिल किया था. एमकैप के लिहाज से एचडीएफसी बैंक ही अभी देश का सबसे बड़ा बैंक है.
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने शेयर मार्केट (Share Market) में भी कमाल दिखा दिया है और अब उसके खाते में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बुधवार के कारोबार में SBI ने बाजार की चाल को मात दे दी और कारोबार के दौरान इसका भाव करीब 2.50 फीसदी उछलकर बीएसई पर 575 रुपये के पास पहुंच गया. इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप (SBI MCap) अब 05 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. एसबीआई यह स्तर हासिल करने वाला देश का तीसरा बैंक बन गया है.
पहले से इन दो बैंकों का नाम
अभी एसबीआई का मार्केट कैप बीएसई पर 5.10 लाख करोड़ रुपये के पास है. इसके पहले निजी क्षेत्र के दो बैंकों एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank MCap) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank MCap) ने 05 लाख करोड़ रुपये से अधिक का एमकैप हासिल किया था. अभी आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 6.40 लाख करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा है. वहीं एचडीएफसी बैंक का एमकैप फिलहाल 8.51 लाख करोड़ रुपये के पास है. एमकैप के लिहाज से एचडीएफसी बैंक ही अभी देश का सबसे बड़ा बैंक है.
बाजार पर हावी प्रेशर
ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स कारोबार समाप्त होने से कुछ देर पहले तक करीब 200 अंक के नुकसान में कारोबार कर रहा था. बाजार के ऊपर अमेरिकी बाजारों और एशियाई बाजारों की गिरावट का प्रेशर हावी है. सुबह तो सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. हालांकि बाद के कारोबार में इसने तेजी से रिकवरी की और एक समय फायदे में भी पहुंच गया. हालांकि बाजार बढ़त को बनाए रख पाने में कामयाब नहीं रह पाया.
बन गया नया ऑल टाइम हाई
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.