अब यूपी में भी होगा अपना जिम कार्बेट, योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
Zee News
इस इलाके को 'न्यू जिम कार्बेट' नाम देने पर विचार हो रहा है. इस जंगल को टाइगर सफारी बनाया जाएगा. इसे इको और गंगा टूरिज्म से भी जोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिया है. जल्द ही इस पर कैबिनेट की मुहर लग जाने की उम्मीद है.
लखनऊ: वन्य जीवों के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. साथ ही यूपी के लिए लोगों के लिए ये योगी सरकार का बड़ा तोहफा भी है. दरअसल जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान से जुड़े उत्तर प्रदेश के हिस्से को विकसित करने की योजना है. सरकार उन इलाकों को संरक्षित करने के लिए अभियान चलाने जा रही है, जहां बाघों की आवाजाही होती है. इस सम्बंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिया है. जल्द ही इस पर कैबिनेट की मुहर लग जाने की उम्मीद है.
नया नाम होगा, 'न्यू जिम कार्बेट' इस इलाके को 'न्यू जिम कार्बेट' नाम देने पर विचार हो रहा है. इसका मकसद स्थानीय स्तर पर विचरण वाली वन्यजीव आबादी को सुरक्षित आश्रयस्थल देना और अपनी तरह के अनोखे वन क्षेत्र का संरक्षण करना है.