अब बिग हाउस की डिमांड, 50 लाख से 1 करोड़ के घर खरीदार तेजी से बढ़े
AajTak
Luxury House Demand Hike: एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दो साल में 50 लाख रुपये से ज्यादा के मकानों की हिस्सेदारी 52 से बढ़कर 60 फीसदी हो गई है. इसमें भी सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले मकानों की हुई.
कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम (WFH) और ऑनलाइन स्कूलिंग (Online Schooling) की वजह से बड़े घरों की डिमांड में इजाफा हुआ है. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 2 साल में 50 लाख से ज्यादा कीमत के घरों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 1 करोड़ से ज्यादा कीमत के घरों की हुई है.
कोरोना ने अर्थव्यवस्था (Economy) में योगदान करने वाले सभी सेक्टर्स को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है. लेकिन जब-जब कोविड-19 की लहरों के कमजोर पड़ने की खबरें सामने आईं, तब-तब इकोनॉमी ने भी जोरदार तरीके से बाउंस बैक किया. वापसी के इसी जोश को दिखाने में रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) भी पीछे नहीं रहा है.
लग्जरी घरों की बिक्री में इजाफा
नाइट फ्रैंक (Knight Frank) की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीते दो साल में 50 लाख रुपये से ज्यादा के मकानों की हिस्सेदारी 52 से बढ़कर 60 फीसदी हो गई है. इसमें भी सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले मकानों की हुई. 2021 की दूसरी तिमाही में 1 करोड़ से ज्यादा दाम वाले मकानों की बिक्री 283 फीसदी बढ़ी है, तीसरी तिमाही में इसमें 89 फीसदी और चौथी तिमाही में 32 फीसदी इजाफा हुआ है.
जानकारों का मानना है कि ये आंकड़े डेवलपर्स के उन दावों को सही साबित करते हैं, जिसमें वो लगातार कह रहे थे कि कोरोना के बाद से बड़े साइज के घरों की डिमांड में इजाफा हुआ है. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 50 लाख से 1 करोड़ कीमत वाले मकानों की बिक्री 2021 की दूसरी तिमाही में 155 फीसदी, तीसरी तिमाही में 107 फीसदी और चौथी तिमाही में 8 फीसदी बढ़ी है.
रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.