अब तक 44 देशों में पहुंच चुका है Corona का इंडियन वैरिएंट, WHO ने बताया- 4500 से ज्यादा सैंपल में हुई है पुष्टि
Zee News
भारत में हाहाकार मचाने वाला कोरोना वायरस (Coronavirus) नया वैरिएंट अब दुनियाभर के अन्य देशों में भी पैर पसारने लगा है और अब तक WHO के सभी 6 क्षेत्रों के 44 देशों में पाया गया है.
जिनेवा (स्विट्जरलैंड): भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हाहाकार मचा हुआ है और संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब भारत में पहली बार पहचाना गया कोविड-19 का नया वैरिएंट दुनियाभर के अन्य देशों में भी पैर पसारने लगा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कहा कि भारत में कोरोना के जिस वैरिएंट के कारण स्थिति बिगड़ी है, वह अब तक दर्जनों देशों में पाया जा चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि कोरोना का B.1.617 वैरिएंट पिछले साल अक्टूबर महीने में भारत में पाया गया था, जो अब WHO के सभी 6 क्षेत्रों के 44 देशों में पाया गया है. भारतीय वैरिएंट अब तक 4500 से ज्यादा सैंपल्स में मिल चुका है.More Related News