अब गूगल AI टूल की मदद से बेहतर होगी आपकी अंग्रेजी, जानें क्या है खासियत
AajTak
गूगल नए एआई टूल पर काम कर रहा है. इस एआई टूल की मदद से लोग अपनी इंग्लिश कन्वर्जेशन स्किल्स बेहतर कर सकते हैं. ये एक एआई पावर्ड कन्वर्जेश्नल प्रेक्टिस फीचर है. ये कन्वर्जेश्नल प्रक्टिस सिस्टम एड्वांस AI मॉडल्स का इस्तेमाल करता है, जिससे realistic dialogue scenarios में learners को engage किया जा सके. देखें वीडियो.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.