अब अंबाला को लखीमपुर बनाने की साजिश? किसानों का आरोप BJP सांसद ने चढ़ाई गाड़ी
Zee News
हरियाणा के अंबाला में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद नायब सैनी (Nayab Saini) की गाड़ी से आंदोलनकारी किसानों की टक्कर का मामला सामने आया है. किसानों का आरोप है कि टक्कर जानबूझकर मारी गई थी, जबकि बीजेपी ने कहा कि किसान खुद कार के आगे आए थे.
अंबाला: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में गाड़ी से कुचलने मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि ऐसा ही एक मामला हरियाणा के अंबाला से सामने आया है. कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी (Nayab Saini) गुरुवार को अंबाला में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, कार्यक्रम स्थल के बाहर किसान प्रदर्शन करने के लिए जुटे हुए थे. आरोप है कि बीजेपी सांसद के काफिले ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी.
हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में गुरुवार को एक घटना हुई. इस घटना ने आंदोलनकारी किसानों और विपक्ष को केंद्र और हरियाणा सरकार के खिलाफ एक नया मुद्दा दे दिया है. कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी नारायणगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. उस कार्यक्रम वाली जगह पर सैकड़ों की संख्या में किसान तीन कृषि कानून (New Agriculture Laws) को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. किसानों का आरोप है कि सांसद के काफिले में शामिल कार ने जानबूझकर किसानों को कुचल दिया, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी किसान घायल हुए हैं.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?