अफ्रीकी देश Botswana की फिर चमकी किस्मत, इस बार मिला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Diamond
Zee News
अफ्रीकी देश बोत्सवाना (Botswana) में एक नायब हीरा (Diamond) मिला है, जिसे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा कहा जा रहा है. हीरे की खोज करने वाली कंपनी देबस्वाना (Debswana) ने बताया कि यह अद्भुत हीरा 1,098 कैरेट का है.
गैबोरोन: अफ्रीकी देश बोत्सवाना (Botswana) में एक नायब हीरा (Diamond) मिला है, जिसे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा कहा जा रहा है. हीरे की खोज करने वाली कंपनी देबस्वाना (Debswana) ने बताया कि यह अद्भुत हीरा 1,098 कैरेट का है. गत एक जून को खुदाई में यह हीरा मिला था और हाल ही में इसे राष्ट्रपति मोकगवेत्सी मसीसी (Mokgweetsi Masisi) को दिखाया गया है. देबस्वाना (Debswana) की प्रबंध निदेशक लयनेटे आर्मस्ट्रांग (Lynette Armstrong) ने कहा कि गुणवत्ता के आधार पर यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा है. उन्होंने आगे कहा कि यह दुर्लभ और असाधारण पत्थर हीरा उद्योग और बोत्सवाना के लिए काफी महत्वपूर्ण है. आर्मस्ट्रांग ने कहा कि यह हीरा एक तरह से संघर्ष कर रहे हमारे देश के लिए आशा की किरण लेकर आया है.More Related News