
अफगानिस्तान: UN अधिकारी मार्टिन ग्रिफिथ्स ने तालिबानी नेता मुल्ला बरादर से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात?
AajTak
वहीं NRFA प्रवक्ता फहीम दश्ती ने तालिबान के दावों के बीच कहा है कि तालिबानी प्रोपेगेंडा मशीन अपना प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश कर रही है और हमारा ध्यान भटकाकर हमारी हिम्मत को तोड़ना चाह रही है. वे हमारे प्रांतों को तोड़ना चाह रहे हैं.
अफगानिस्तान में सरकार गठन की चर्चा चल रही है. इस बीच रविवार को तालिबानी नेता मुल्ला बरादर ने संयुक्त राष्ट्र की मानवीय मामलों की एजेंसी के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स (Martin Griffiths) से मुलाकात की. उनकी ये मुलाकात काबुल में विदेश मंत्रालय में हुई है. इस दौरान कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान के साथ अपना समर्थन और सहयोग जारी रखेगा. तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी साझा की है.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.