अफगानिस्तान में IS की मौजूदगी का दावा सच नहीं: अमेरिका को तालिबान का जवाब
AajTak
यूएस हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमेटी, यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर जनरल माइकल 'एरिक' कुरिल्ला ने कुछ दिनों पहले कहा था कि ISIS आज अफगानिस्तान में अधिक मजबूत है. इस बयान को लेकर तालिबान की तरफ से बयान दिया गया है. जिसमें अमेरिका के इस दावे को खारिज किया गया है.
अमेरिका ने हाल में अफगानिस्तान में आईएसआईएस की मौजूदगी को लेकर बयान दिया था. जिसमें कहा गया था कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद आईएसआईएस और मजबूत हुआ है. इसको लेकर अब तालिबान की तरफ से बयान जारी किया गया है. जिसमें तालिबान ने अमेरिका के दावे का खंडन करते हुए यूएस पर आईएसआईएस के आतंकवादियों को उकसाने का आरोप लगाया है.
तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने मामले में कहा, "अफगानिस्तान में आईएसआईएस की बढ़ती संख्या के बारे में अमेरिकी अधिकारियों का दावा सही नहीं हैं. दाएश आतंकवादियों की संख्या पहले ही लगभग खत्म हो चुकी है. इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों की दिलचस्पी और उनका मकसद आईएसआईएस विद्रोहियों को समर्थन देना और उकसाना है, जिसे रोका जाना चाहिए."
बता दें कि कुछ दिनों पहले यूएस हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमेटी, यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर जनरल माइकल 'एरिक' कुरिल्ला ने कहा था कि ISIS आज अफगानिस्तान में अधिक मजबूत है. रिपब्लिकन कांग्रेसी माइक वाल्ट्ज ने कुरिल्ला से पूछा था, "क्या हम अफगानिस्तान और अन्य जगहों में आईएसआईएस के साथ सहयोग देख रहे हैं, उदाहरण के लिए सीरिया और यूरोप में?"
कुरिल्ला ने कहा था, “ISIS एक वैश्विक संगठन है. उनके पास अल-सिद्दीक कार्यालय नामक एक संगठन है जो कजाकिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत से लेकर इंडोनेशिया तक सभी आईएसआईएस के लिए जिम्मेदार है."
अफानिस्तान में पैर पसार रहा इस्लामिक स्टेट खुरासान?
गौरतलब है कि मार्च में ही अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ शहर में बम ब्लास्ट हुआ था. इस हमले में तालिबानी गवर्नर दाऊद मुजमल समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS- khorasan) का हाथ बताया जा रहा है. तालिबान के कब्जे के बाद से खुरासान लगातार अफगानिस्तान में आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है. इतना ही नहीं खुरासान ने हाल ही में दावा किया है कि भारत में कोयम्बटूर और मंगलुरु में हुए विस्फोट में भी उसी का हाथ था.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?