अफगानिस्तान में हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर हमला, 13 लोगों की मौत
Zee News
अफगानिस्तान का एक बड़ा हिस्सा लगातार गृह युद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहा है, जहां बम और बारूदी सुरंगों के हमलों से हालात बेहद खराब हैं.
काबुल: अफगानिस्तान के दक्षिणी और मध्य इलाके में सड़क किनारे हुए बम धमाकों में एक ही परिवार के नौ सदस्यों सहित 13 लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा पश्चिमी अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने एक बस को रुकवा कर उसमें से तीन लोगों को उतार कर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इन ताजा हमलों की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है. बस से उतारकर जिन तीन लोगों की हत्या की गयी वे हजारा समुदाय के थे. हजारा समुदाय में अधिकतर शिया मुसलमान होते हैं. इन पर पहले भी हमले हो चुके हैं जिसकी जिम्मेदारी अब तक इस्लामिक स्टेट लेता आया है. सरकार ने हमलों के लिए तालिबान पर आरोप लगाया लेकिन उसने इसकी जिम्मेदारी लेने से इंकार किया है.More Related News