अफगानिस्तान में फिर बिगड़ रहे हालात, भारत ने अपने राजनयिकों और सुरक्षा कर्मियों को कंधार से वापस बुलाया
Zee News
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि भारतीय कर्मियों की वापसी अस्थाई कदम है. वहां के मकामी मुलाजिम की मदद से वाणिज्य दूतावास में कामकाज चलता रहेगा.
नई दिल्लीः भारत ने अफगानिस्तान में कंधार के आस-पास के नए इलाकों पर तालिबान के कब्जे और उससे उपजे सुरक्षा के संकट के मद्देनजर अपने वाणिज्य दूतावास से करीब 50 राजनयिकों और सुरक्षा कर्मियों को वापस बुला लिया है. विदेश मंत्रालय के जराया के मुताबिक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों के एक समूह समेत हिन्दुस्तानी सफीर, अफसरान और दीगर मुलाजिम को स्वदेश लाने के लिए भारतीय वायुसेना के एक स्पेशल विमान को शनिचर को भेजा गया था. कंधार शहर के पास अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच जबरदस्त लड़ाई को देखते हुए भारतीय कर्मियों को वापस बुलाया गया है. पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है दूतावास विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारतीय कर्मियों की वापसी अस्थाई कदम है. वहां के मकामी मुलाजिम की मदद से वाणिज्य दूतावास में कामकाज चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत अफगानिस्तान में सुरक्षा की बदलती स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है. बागची ने कहा कि हमारे मुलाजिम की हिफाजत सबसे जरूरी है. कंधार में भारत के महावाणिज्य दूतावास को बंद नहीं किया गया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?