
अफगानिस्तान: दोहा के रूट से 24 घंटे में 400 लोगों को लाया भारत, नेपाल-लेबनान के नागरिकों को भी निकाला
AajTak
भारत द्वारा भी अपने नागरिकों को निकाला जा रहा है और वायुसेना के साथ-साथ अब प्राइवेट एयरलाइंस को भी इस मिशन पर अब लगा दिया गया है. बीते 24 घंटे में भारत द्वारा करीब 400 लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाला गया और दिल्ली लाया गया.
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से लोगों को निकलना लगातार जारी है. भारत द्वारा भी अपने नागरिकों को निकाला जा रहा है और वायुसेना के साथ-साथ अब प्राइवेट एयरलाइंस को भी इस मिशन पर अब लगा दिया गया है. बीते 24 घंटे में भारत द्वारा करीब 400 लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाला गया और दिल्ली लाया गया. खास बात ये है कि भारत सिर्फ अपने नागरिकों को ही नहीं बल्कि पड़ोसी देशों के लोगों को भी निकाल रहा है. नेपाल, लेबनान के नागरिकों को भारत ने सुरक्षित निकाला है, वहीं श्रीलंका ने भी अब मदद की गुहार लगाई है. दोहा के रास्ते लोगों को ला रहा है भारत रविवार को भारत ने कुल 392 लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाला. सभी लोगों को काबुल एयरपोर्ट से लाया गया. काबुल एयरपोर्ट से दोहा होते हुए सभी नागरिकों को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लाया गया. भारत द्वारा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, इसलिए कतर के दोहा से लंबा रूट लेते हुए लोगों को वापस लाया जा रहा है. नेपाल-लेबनान के नागरिकों को वापस लाया जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे में जिन 392 लोगों को लाया गया. उनमें से 168 लोगों को वायुसेना के विमान से लाया गया, करीब 87 लोगों को एयर इंडिया के विमान से लाया गया. दो नेपाली नागरिकों को भी एयर इंडिया के विमान से लाया गया था, जबकि करीब 23 अफगानी हिन्दू-सिखों को वायुसेना के विमान से वापस लाया गया था. काबुल एयरपोर्ट अभी अमेरिका और नाटो देशों की सेनाओं के कंट्रोल में है, ऐसे में भारत सभी से संपर्क बनाकर इस मिशन को ऑपरेट कर रहा है. मुख्य तौर पर कतर और ताजिकिस्तान भी इस मिशन में अहम रोल निभा रहे हैं, क्योंकि कुछ लोगों के लिए दोहा का रूट तो कुछ के लिए दुशान्बे का रूट अपनाया जा रहा है. लेबनान के विदेश मंत्रालय द्वारा भारत का शुक्रिया भी अदा किया गया है. अफगानिस्तान की एक कंपनी में काम करने वाले लेबनानी नागरिक मोहम्मद खेत्ताब को भारतीय दल द्वारा सुरक्षित निकाला गया है. सोमवार को भी करीब 146 लोगों को दिल्ली लाया गया है, इसके अलावा लगातार भारत के द्वारा अब लोगों को निकालने का मिशन जारी है.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.