अपनी ही शादी में Aamir Khan के ऊपर गिर पड़े थे Aayush Sharma और फिर आगे हुआ ये...
AajTak
कपिल के वीडियो में आयुष ने ये भी बताया कि जब वो घोड़ी पर बैठे हुए थे, तो अर्पिता बार-बार मैसेज कर रही थीं. कह रही थीं कि घोड़ी धीरे चलाओ, क्योंकि वो अभी तैयार नहीं हुईं. आयुष कहते हैं कि पर मेरे हाथ में नहीं था. आयुष ने बताया कि वो अपनी शादी ही में शर्म से चेहरा छिपाये घूम रहे थे.
सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म अंतिम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस हफ्ते फिल्म की टीम द कपिल शर्मा के शो पर प्रमोशन के लिये पहुंची थी. जहां अंतिम स्टार्स और कपिल शर्मा ने मिल कर खूब मस्ती-मजाक किया. फिल्म का प्रमोशन करते-करते आयुष शर्मा ने लाइफ के फनी मूमेंट भी शेयर किये, जिसे सुनने के बाद सबका हंस-हंस के दिमाग खराब हो गया था. ऐसा ही एक फनी किस्सा आयुष शर्मा की शादी से जुड़ा हुआ भी है.
Mere Husband Ki Biwi Trailer: दो बीवियों के कलेश में फंसे अर्जुन कपूर, रियल लाइफ में कब करेंगे शादी?
फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मुंबई में पिक्चर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर ने अपने शादी के प्लान पर बात की. ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया संग बातचीत में अर्जुन कपूर से पूछा गया कि उनके शादी के प्लांस क्या हैं.