अध्यादेश पर तनाव, फिर भी राहुल गांधी के साथ 'AAP', सदस्यता मामले पर केंद्र को घेरा
AajTak
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को पत्र लिखकर फिर से दिल्ली अध्यादेश का सार्वजनिक रूप से विरोध करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अब मानसून सत्र दो सप्ताह से भी कम समय में शुरू होने वाला है.
एक तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र के लाए गए अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने पर तुली है तो वहीं इस मसले पर कांग्रेस से तनाव होने के बावजूद पार्टी, उससे पूरी तरह दूरी भी नहीं बना पा रही है. हालांकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली-पंजाब समेत राजस्थान में भी एक-दूसरे को घेरते नजर आते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने राहुल गांधी की सदस्यता मामले में केंद्र सरकार को घेरा है.
आम आदमी पार्टी की ओर से आया बयान बता दें कि, राहुल गांधी की सदस्यता मामले को लेकर गुजरात हाई कोर्ट के फ़ैसले पर AAP का अधिकारिक बयान सामने आया है. पार्टी की ओर से कहा गया कि, 'पूरे देश में दिख रहा है कि जो लोग भी विपक्ष में हैं, उनपर हर प्रकार के केस किए जा रहे हैं, उनके पीछे एजेंसियां लगाई जा रही हैं, और सदस्यता भंग करने की कोशिशें हो रही है. जो भी केन्द्र सरकार के विरोध में है, उन पर कोई न कोई कार्रवाई चल रही है. हालांकि यह मामला कोर्ट में है, हम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं. लेकिन जो भी न्यायालय हैं, वो चाहे सुप्रीम कोर्ट हो या लोअर कोर्ट, संविधान को बचाकर रखना कोर्ट की ही ज़िम्मेदारी है. संविधान का सम्मान और सिद्धांत बरकरार रहे, यह सबसे जरूरी है.'
सदस्यता जाने पर भी राहुल गांधी का किया था समर्थन वहीं, जब मार्च में राहुल गांधी की सांसद के तौर पर संसद सदस्यता चली गई थी तब भी सरकार ने कोर्ट के फैसले पर असहमति जताई थी और केंद्र सरकार का विरोध किया था. राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट के फैसले पर असहमति जताते हुए ट्वीट किया था. ट्वीट में लिखा था कि, 'गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे करके उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है. हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं, मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुकदमे में फसाना ठीक नहीं. जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना. हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं.'
सीएम केजरीवाल ने किया था ट्वीट इस ट्वीट में सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस से मतभेद की बात भी स्वीकार की थी, लेकिन साथ ही कोर्ट के फैसले पर असहमत होते भी दिखे थे. अब ऐसा ही रुख आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दिखाया है. बीते दो-तीन महीनों से जिस विपक्षी एकता की मुहिम में तेजी आई है, उसकी होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का निमंत्रण पत्र मिला है. आम आदमी पार्टी ने इसके लिए कांग्रेस को जो जवाब भेजा है, उसमें एक बार फिर अध्यादेश के खिलाफ समर्थन देने की बात उठाई गई है.
कांग्रेस ने आप को बैठक के लिए भेजा निमंत्रण आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि आप को विपक्षी एकता बैठक के लिए कांग्रेस का निमंत्रण मिला है, इसका कांग्रेस को जवाब भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस निमंत्रण के जवाब में कांग्रेस से दिल्ली अध्यादेश का सार्वजनिक रूप से विरोध करने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी ने पटना में विपक्ष की बैठक के दौरान भी कांग्रेस से दिल्ली अध्यादेश का विरोध करने का आग्रह किया था. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को पत्र लिखकर फिर से दिल्ली अध्यादेश का सार्वजनिक रूप से विरोध करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अब मानसून सत्र दो सप्ताह से भी कम समय में शुरू होने वाला है.
पटना की बैठक में क्या हुआ था? यानि आम आदमी पार्टी कांग्रेस और राहुल गांधी की सदस्यता मामले में जो समर्थन दे रही है वह उसकी उस नीति का हिस्सा अधिक लग रहा है, जिसके तहत आम आदमी पार्टी जल्द से जल्द अध्यादेश के खिलाफ अधिक से अधिक समर्थन जुटा सके और इसे चुनौती दे सके. सीएम केजरीवाल ने बीते दिनों इसके लिए कई राज्यों का दौरा भी किया है और मुख्यमंत्रियों से मिलकर अपने लिए समर्थन की भी मांग की है. बल्कि जून में जब पटना में विपक्षी एकता की मुहिम को धार देने के लिए नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई तब भी आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल वहां अपना यही एजेंडा लेकर पहुंचे थे. हालांकि पटना की बैठक में न तो विपक्षी एकता की मुहिम पर ही कोई बात स्पष्ट हो पाई और न ही कांग्रेस ने अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल को स्पष्ट समर्थन ही दिया था.
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.