![अडानी के बाद अब अंबानी के शेयरों में तूफानी तेजी, RIL के स्टॉक रिकॉर्ड हाई के करीब](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/reliance-sixteen_nine.jpg)
अडानी के बाद अब अंबानी के शेयरों में तूफानी तेजी, RIL के स्टॉक रिकॉर्ड हाई के करीब
AajTak
इससे पहले मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक भाव में करीब 3.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. मंगलवार का कारोबार समाप्त होने के बाद RIL का स्टॉक बीएसई पर 2,638.45 रुपये पर बंद हुआ था. RIL का शेयर पिछले साल 19 अक्टूबर को 2,750 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था.
मार्केट कैप (MCap) के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में दो दिन से रैली का माहौल है. बीएसई (BSE) पर पिछले दो दिनों में यह स्टॉक करीब 7 फीसदी चढ़ चुका है. बुधवार को भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के स्टॉक में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इसके दम पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी के शेयर का भाव अपने रिकॉर्ड हाई (RIL Share Record High) के करीब पहुंच चुका है.
दो दिन में सात फीसदी चढ़ चुका स्टॉक
बुधवार के कारोबार में भी पूरे समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक ग्रीन में रहा. इसने आज बढ़त के साथ 2,655.75 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की. कारोबार के दौरान एक समय इसका भाव करीब 3.50 फीसदी चढ़कर 2,733.65 रुपये तक पहुंच गया. बुधवार का कारोबार समाप्त होने से पहले हल्के करेक्शन के बाद अंतत: यह स्टॉक 3.03 फीसदी चढ़कर 2,718.40 रुपये पर बंद हुआ था.
अभी रिकॉर्ड हाई के इतने करीब पर भाव
इससे पहले मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक भाव में करीब 3.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. मंगलवार का कारोबार समाप्त होने के बाद RIL का स्टॉक बीएसई पर 2,638.45 रुपये पर बंद हुआ था. RIL का शेयर पिछले साल 19 अक्टूबर को 2,750 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था. अभी फिर से स्टॉक का भाव रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच चुका है. अभी कंपनी का एमकैप बढ़कर 18,38,978.03 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.
बंपर फाइनेंशियल रिजल्ट की उम्मीद
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.