'अटल सेतु पर कोई दरार नहीं, ये तस्वीर...', पुल को लेकर सियासी पारा हाई, बीजेपी ने कांग्रेस के आरोप को बताया झूठ
AajTak
अटल सेतु में दरार को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. कांग्रेस के दावे के बाद अब बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है. महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने X पर पोस्ट में कहा कि, 'अटलसेतु पर तो कोई दरार नहीं, ना ही अटलसेतु को कोई खतरा है. ये तस्वीर एप्रोच रोड की हैं.'
महाराष्ट्र में मुंबई के अटल सेतु को लेकर राजनीति गरमा गई है. मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (एमटीएचएल) यानी अटल सेतु को लेकर सामने आया है कि पुल में दरारें आ गई हैं, जबकि इसका उद्घाटन अभी छह माह पहले ही हुआ था. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को अटल ब्रिज का दौरा किया था. पटोले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "यह बेहद चिंताजनक है कि जिस अटल सेतु पुल का उद्घाटन अभी हाल ही में हुआ, उसमें दरार आ गई है.
देवेंद्र फडणवीस ने किया पलटवार अटल सेतु में दरार को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. कांग्रेस के दावे के बाद अब बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है. महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने X पर पोस्ट में कहा कि, 'अटलसेतु पर तो कोई दरार नहीं, ना ही अटलसेतु को कोई खतरा है. ये तस्वीर एप्रोच रोड की हैं.
कांग्रेस ले रही झूठ का सहाराः फडणवीस देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि, लेकिन एक बात साफ है कि कांग्रेस पार्टी ने झूठ के सहारे ‘दरार’ का एक लम्बा प्लान बना लिया है. चुनाव में संविधान संशोधन की बातें, चुनाव के बाद फोन से ईवीएम अनलॉक और अब ऐसी झूठी बातें... देश की जनता ही इस ‘दरार’ प्लान और कांग्रेस के भ्रष्ट आचरण को परास्त करेगी.'
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख ने किया था अटल सेतु का दौरा बता दें कि, नवी मुंबई में अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा सेवा अटल सेतु पर दरारें दिखाई दीं. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने अटल सेतु का दौरा किया और सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और यात्रियों की सुरक्षा चिंताओं को उठाया. उन्होंने कहा कि, 'मैं यहां आपको यह दिखाने आया हूं कि हम जो कह रहे हैं वह सिर्फ आरोप नहीं है.
सरकार दिखा रही है कि वे लोगों के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन आप यहां भ्रष्टाचार देख सकते हैं. वे अपनी जेबें भर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसका अधिकार किसने दिया लोगों की जान खतरे में डालें? लोगों को योजना बनानी चाहिए कि इस भ्रष्ट सरकार को कैसे हटाया जाए.”
इस मामले में कांग्रेस ने भी X पर पोस्ट करके सरकार पर हमला बोला है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.