![अच्छे से अंगड़ाई भी नहीं ले सकते... बेंगलुरु में ₹25000 में मिल रहा ऐसा फ्लैट! वीडियो वायरल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67aafa78ca4f6-bengaluru-small-apartment-rent-112123354-16x9.jpg)
अच्छे से अंगड़ाई भी नहीं ले सकते... बेंगलुरु में ₹25000 में मिल रहा ऐसा फ्लैट! वीडियो वायरल
AajTak
इंटरनेट पर बेंगलुरु के एक 1BR फ्लैट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सिर्फ एक शख्स के खड़े होने की जगह दिखाई गई है और इसका किराया है 25000 रुपये प्रति माह.
बेंगलुरु से एक शख्स ने 25 हजार रुपये प्रति माह रेंट पर मिलने वाले एक फ्लैट का वीडियो शेयर किया है, जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की वजह इसका आकार है. ये फ्लैट इतना छोटा है कि एक शख्स ठीक से इसके अंदर हाथ भी सीधी कर सकता है.
बेंगलुरु में किराए में उछाल और जगह की कमी कोई नई बात नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक हालिया फ्लैट टूर वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है. लोग ये देखकर हैरान हैं कि इतने तंग 1 BR फ्लैट का किराया 25,000 रुपये प्रति माह है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो इंस्टाग्राम पर @abhiskks_17 नाम के हैंडल से वीडियो शेयर किया गया है. इसकी शुरुआत कमरे के बीच में खड़े एक शख्स से होती है, जो अपनी दोनों बांहें फैलाए हुए है. कमरा इतना तंग है कि उनकी दोनों हाथ दीवारों को टच कर रही है.
किसी तरह कमरे में रह सकता है सिर्फ एक शख्स ऐसा करके लड़का कमरे की चौड़ाई को दिखाता है कि ये कितनी तंग है. फिर वह अपने पैरों से एक दीवार को छूकर और अपने हाथ से सामने की दीवार तक पहुंचकर कमरे की लंबाई को भी दिखाता है. यानी दोनों हाथ फैलाने के बराबर चौड़ाई और एक हाथ और पैर फैलाने जितनी लंबाई का सिर्फ एक कमरे का किराया इतना ज्यादा है.
बालकनी में भी एक इंसान के खड़ा रहने भर की जगह इसके बाद शख्स पहुंचता है बालकनी में, आश्चर्यजनक रूप से ये भी इतना छोटा है कि सिर्फ एक व्यक्ति यहां खड़ा हो सकता है. मजाकिया अंदाज में बात करते हुए, शख्स कहता है कि इतने छोटे कमरे के बहुत फायदे हैं - सामान नहीं ले पाओगे तो पैसा बचेगा. क्योंकि अगर सामान खरीदोगे तो रखोगे कहां? इससे होगा ये कि आप पैसे बचाएंगे. क्योंकि सामान रखने के लिए कोई जगह नहीं होगी.
आ रहे फनी रिएक्शंस इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर इस पर तुरंत रिएक्शंस आने लगे. यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणियां कीं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि इससे बड़ा तो मेरा टॉयलेट है. दूसरे ने कहा कि ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211064553.jpg)
Elon Musk ने OpenAI को खरीदने के लिए 97 अरब डॉलर का ऑफर दिया है. मस्क ने ये ऑफर इन्वेस्टर्स के ग्रुप के साथ मिलकर सैम ऑल्टमैन को दिया है. हालांकि, सैम ने इस ऑफर के लिए शुक्रिया कहते हुए इनकार कर दिया है. इसके बाद उन्होंने उलटा एलॉन मस्क को ट्विटर खरीदने का ऑफर दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!