अचानक आया सैलाब, एक-एक कर बह गया पूरा परिवार... लोनावला बांध के पास 3 ने गंवाई जान, खौफनाक Video
AajTak
पुणे के लोनावला में भुशी डैम के पास पानी की तेज धाराओं में एक पूरा परिवार बह गया था. इस हादसे के बाद तीन शव बरामद किए गए हैं. हालांकि, परिवार के दो बच्चों की तलाश जारी है. अचानक सैलाब आने की वजह से वे फंस गए थे. लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
पुणे के लोनावला में भयानक हादसे में एक पूरा परिवार पानी की तेज धाराओं के साथ बह गया. इस हादसे में एक 36 वर्षीय महिला समेत 13 साल और आठ साल की दो लड़कियों की मौत हो गई है. यहां डैम के पास नदी से तीन शव बरामद किए गए हैं. इनके अलावा दो बच्चों की तलाश जारी है, जो परिवार के साथ पानी की तेज धाराओं में बह गए थे.
हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पूरा परिवार पानी की तेज धाराओं के बीच घिरा हुआ है. वहां मौजूद लोग उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई रस्सी फेंक कर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा है तो कोई उन्हें सभी को एक साथ बंधे रहने की सलाह दे रहा है. देखते-ही-देखते वे सभी तेज धाराओं के साथ बहते चले गए.
रस्सी फेंक कर लोगों ने बचाने की कोशिश की
हादसे को लेकर स्थानीय पुलिस ने कहा कि अंसारी परिवार था, जो बारिश के दिन का आनंद लेने के लिए भुशी बांध के पास झरने का आनंद लेने आया था.
इसी दौरान बताया जा रहा है कि फ्लैश फ्लड आ गया और वे पानी की तेज धाराओं में बीच में फंस गए. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की जद्दोजहद की. किसी ने रस्सी फेंका तो किसी ने सलाह दी कि वे एक दूसरे को दुपट्टे से बांध लें.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.