अगर ये हुआ तो... 50 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी भारत की GDP, बिजनेसमैन का बड़ा दावा!
AajTak
भारत ने पिछले एक दशक में शानदार इकोनॉमी डेवलपमेंट देखा है, जिसकी GDP लगभग दोगुनी होकर 3.5 ट्रिलियन डॉलर हो गई है. ऐसे में अब बिजनेसमैन ने भारत के विकास गति को लेकर अपना विजन बताया है.
भारत के दिग्गज बिजनेसमैन ने एक बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि भारत को 2047 तक टेक्निकल आजादी मिल सकती है. उन्होंने भारत की जीडीपी को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. Ola CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने भारत के विकास के लिए अपना विजन शेयर किया है. उन्होंने दावा किया कि आर्थिक विकास दर को 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने से भारत 2047 तक 50 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है. अग्रवाल ने कहा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए हाई टेक्नोलॉजी, एआई और न्यू एनर्जी का लाभ उठाना बेहद जरूरी है.
भारत ने पिछले एक दशक में शानदार इकोनॉमी डेवलपमेंट देखा है, जिसकी GDP लगभग दोगुनी होकर 3.5 ट्रिलियन डॉलर हो गई है. ऐसे में अब अग्रवाल ने भारत के विकास गति को लेकर अपना विजन बताया है. अग्रवाल कहते हैं कि भारत 2047 तक तकनीकी स्वतंत्रता हासिल कर लेगा. इसके साथ ही ग्लोबल टेक्नोलॉजी का यूजर नहीं बल्कि निर्माता और लीडर भी बन जाएगा. इसके लिए भारत की ताकत और चुनौतियों को लेकर कड़ा कदम अपनाने की आवश्यकता है. इसमें तकनीकी के जरिए सामाजिक बदलाव पर फोकस किया जाना चाहिए.
साल 2047 में हासिल करनी होगी टेक्निकल फ्रीडम भाविश अग्रवाल का कहना है कि 1947 में हमने अपनी राजनीतिक आजादी हासिल की. साल 2047 में हमें अपनी तकनीकी आजादी हासिल करनी होगी. AI न्यू एनर्जी और अन्य उन्नत तकनीकों में महारत हासिल करके भारत यह तय कर सकता है कि इसका लाभ उसके सभी नागरिकों तक पहुंचे, नवाचार को बढ़ावा मिले और भविष्य के लिए नौकरियां पैदा हों. अग्रवाल का मानना है कि भारत के लिए एक सच्ची तकनीकी महाशक्ति के रूप में उभरने के लिए साहसिक कदम और बड़े सपने जरूरी हैं.
भारत की AI इंडस्ट्री भाविश अग्रवाल भारत के लिए अपना खुद का AI उद्योग विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देते हैं, जिसके बारे में उनका दावा है कि इससे न केवल रोजगार पैदा होंगे बल्कि आर्थिक विकास भी बढ़ेगा. टेक टाइकून ने इन-हाउस AI के साथ अपने प्रयास पहले ही शुरू कर दिए हैं. उनका मानना है कि भारत, अपने बड़े डेवलपर्स, विशाल डेटा उत्पादन और महत्वपूर्ण IT इंडस्ट्री के साथ, AI पावरहाउस बनने की क्षमता रखता है.
एनर्जी सेक्टर पर क्या बोले अग्रवाल? अग्रवाल एनर्जी सेक्टर को लेकर कहा कि वे जीवाश्म ईंधन से रिन्यूवेबल एनर्जी, बैटरी भंडारण और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में बदलाव देखते हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने रिन्यूवेबल एनर्जी, खासतौर पर सोलर एनर्जी में महत्वपूर्ण तेजी दर्ज की है, लेकिन ग्लोबल लीडर्स से मेल खाने के लिए अपने प्रयासों में तेजी लाने की जरूरत है. अग्रवाल कहते हैं कि रिन्यूवेबल एनर्जी के प्रभावी होने के लिए मजबूत बैटरी भंडारण समाधान आवश्यक है.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.