अगर आप बनना चाहते हैं लेखक तो सरकार देगी ट्रेनिंग और 3 लाख का स्कॉलरशिप, 31 जुलाई तक करें आवेदन
Zee News
इस प्रोग्राम के तहत सरकार नौजवान और उभरते मुसन्निफों को तरबीयत देकर उनके अंदर पढ़ने, लिखने और बुक कल्चर को बढ़ावा देने का काम करेगी.
नई दिल्लीः मरकजी हुकूमत ने मुल्क के नौजवान लेखकों को ट्रेनिंग देने के लिए युवा-प्रधानमंत्री मंसूबा की शुरुआत की है. इस प्रोग्राम के तहत नौजवान और उभरते मुसन्निफों को तरबीयत और उनमे पढ़ने, लिखने और बुक कल्चर को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा. दरअसल, 31 जनवरी, 2021 को मन की बात के दौरान, वजीर-ए-आज़म नरेन्द्र मोदी ने नौजवान नस्ल से मुजाहिदीने आजादी, आजादी से जुड़े वाक्ये, जंगे आजादी के दौरान वीरता की कहानियों के बारे में लिखने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि यह मुल्क की आजादी के 75 साल मुक्ममल होने के मौके पर हिन्दुस्तान की आजादी के मुजाहिदीन को सबसे अच्छी खराज-ए-अकीदत होगी.More Related News