अखिलेश यादव का नेशनल ड्रीम, क्यों बन सकते हैं राहुल गांधी के लिए चुनौती
AajTak
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में जो विजय दिलाई है वो किसी तुक्के से नहीं मिली है. अखिलेश ने जिस तरह से मुद्दे चुने, प्रत्याशियों का चयन किया, गठबंधन से सीट शेयरिंग की वो सब उनकी परिवक्वता का प्रमाण है. जाहिर है कि दिल्ली में राहुल गांधी के चुनौती खड़ी होने वाली है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दिल्ली की राह पकड़ ली है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की विधानसभा करहल से विधायक के पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया है. मतलब साफ है कि कन्नौज से सांसद के तौर पर अब वे दिल्ली से देश की राजनीति करना चाहते हैं. उन्होंने यूपी में जिस तरह समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को भारी विजय दिलाई है अब वो यही कारनामा शायद पूरे देश के लिए करने के लिए कमर कस रहे हैं. उत्तर प्रदेश में चुनाव कैंपेन, सीटों के बंटवारे, प्रत्याशियों के चयन, मुद्दों को चुनने में उन्होंने जो परिपक्वता दिखाई उसी का नतीजा रहा कि भारतीय जनता पार्टी भारी संसाधनों और सघन चुनाव प्रचार के बावजूद 33 सीट पर सिमटकर रह गई. जाहिर है कि अखिलेश यादव से विपक्ष की उम्मीदें भी बढ़ गई होंगी. ये भी तय है कि इंडिया गठबंधन का एक गुट जो कांग्रेस और राहुल गांधी के पक्ष में नहीं रहता है वो भी चाहेगा कि अखिलेश यादव मुख्य भूमिका में आएं. इस तरह यह तय है कि राहुल गांधी के लिए अखिलेश एक बहुत बड़ी चुनौती बनकर उभरने वाले हैं.
1-यूपी में कांग्रेस के बिग ब्रदर वाली भूमिका में समाजवादी पार्टी
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को जो सफलता मिली है उसमें समाजवादी पार्टी की बड़ी भूमिका रही है. इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती कि कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में चुनाव के पहले तक कोई आधार नहीं रह गया था. पिछले चुनावों में अमेठी में राहुल गांधी की हार हुई थी. कांग्रेस से केवल सोनिया गांधी ही चुनाव जीत सकीं थीं. उनके भी जीत का मार्जिन काफी कम हो गया था. यहां तक कि 2024 लोकसभा चुनावों में रायबरेली और अमेठी की जीत बिना समाजवादी पार्टी के संभव नहीं थी. 2022 के विधानसभा चुनावों में रायबरेली और अमेठी संसदीय सीटों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को कई सीटों पर तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था. इन दोनों सीटों पर बीजेपी से अधिक समाजवादी पार्टी के विधायक चुने गए थे. प्रदेश में कांग्रेस को कई सीटों पर प्रत्याशी नहीं मिल रहे थे. कई नेताओं ने चुनाव तक लड़ने से मना कर दिया था. पर समाजवादी पार्टी का पीडीए समीकरण का जादू इस तरह मतदाताओं के सर चढ़कर बोला कि बीजेपी कैंडिडेट हवा में उ़ड़ गए. समाजवादी पार्टी की इस आंधी का फायदा कांग्रेस कैंडिडेट को भी हुआ और पार्टी ने 17 सीटों में से 6 जीत लीं.
2.इंडिया गठबंधन में सबसे परिपक्व फैसले अखिलेश ने ही लिये
इंडिया गठबंधन में कई पार्टियों के नेता शामिल हुए पर उनमें एक बात कॉमन दिखी कि कोई भी अपनी पार्टी की कीमत पर सीट शेयरिंग करने को तैयार नहीं था. सभी नेता अपने अहंकार और दंभ में इतने अंधे थे कि कई जगहों पर सीट शेयरिंग होते -होते रह गई. खुद यूपी में अगर सीट शेयरिंग हुई तो वह राहुल गांधी या कांग्रेस के चलते न होकर अखिलेश की सूझबूझ के चलते संभव हुई. मध्यप्रदेश में कांग्रेस थोड़ी मजबूत क्या थी कि वहां विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग की बात पर अखिलेश यादव का जो मजाक बनाया गया, वो किसी से छिपी बात नहीं है. मध्य प्रदेश के नेताओं ने तो अखिलेश के बारे में भला बुरा कहा ही, यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी अखिलेश को नहीं बख्शा. इन सबके बावजूद भी अखिलेश ने दरियादिली दिखाई. कांग्रेस को 17 सीटें यूपी में अखिलेश ने दी तो यह उनका बड़प्पन ही था.
अखिलेश यादव ने न केवल कांग्रेस को 17 सीटें दी बल्कि एक सीट तृणमूल कांग्रेस को भी दी (बंगाल में सीट की सौदेबाजी किए बिना). बंगाल में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी कांग्रेस को केवल 2 सीट ही देने पर राजी थीं और कांग्रेस ने उसे स्वीकार नहीं किया, यह दोनों पार्टी के नेताओं का अहंकार ही था. इन दोनों नेताओं में कोई भी एक अखिलेश यादव जैसा रहा होता तो ये नौबत नहीं आती. अखिलेश यादव ने जिस तरह का बड़प्पन यूपी में दिखाया उसी तरह का व्यवहार ममता बनर्जी बंगाल में, आम आदमी पार्टी पंजाब में दिखा सकती थी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.