अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को कोविड-19 के इन नियमों का करना होगा पालन, नई गाइडलाइन जारी
Zee News
भारत ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक संशोधित यात्रा एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें सभी के लिए एक नेगेटिव आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है.
नई दिल्ली: भारत ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक संशोधित यात्रा परामर्श (एडवाइजरी) जारी किया है, जिसमें सभी के लिए एक नेगेटिव आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है. ताजा यात्रा एडवाइजरी में कहा गया है कि जिस देश के साथ भारत के पास डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित कोविड-19 टीकों की पारस्परिक स्वीकृति की व्यवस्था है, वहां से आने वाले पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों को एक नेगेटिव आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट तैयार करने के बाद ही एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी और जिनके पास नहीं होगा उन्हें होम क्वारंटाइन और टेस्टिंग से गुजरना होगा.
25 अक्टूबर से होंगे प्रभावी
More Related News