बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 38,000 करोड़ रुपये का तगादा किया है. यह मांग 1971 में दोनों देशों के अलग होने के समय की संयुक्त संपत्ति से बांग्लादेश के हिस्से और 1970 के चक्रवात में मिली मदद के लिए है. इसके अलावा, बांग्लादेश ने 3 लाख से अधिक फंसे हुए पाकिस्तानियों की वापसी का मुद्दा भी उठाया है, जो 1971 की जंग में पाकिस्तान का साथ देने के कारण बांग्लादेश में कठिन परिस्थितियों में रह रहे हैं.
रिपोर्ट बताती है कि वीजा रद्द होने से सबसे ज्यादा नुकसान उन छात्रों को हुआ है जो OPT (Optional Practical Training) पर हैं. SEVIS रिकॉर्ड के बंद हो जाने से वे काम जारी नहीं रख सकते. जो छात्र अब तक पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए स्थिति थोड़ी आसान होती है, लेकिन ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों के लिए वापस स्थिति बहाल करवाना मुश्किल हो जाता है.
राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो शांति वार्ता की धीमी प्रगति से नाराज बताए जा रहे हैं. शुक्रवार को दोनों नेताओं ने संकेत दिया कि अगर जल्द ही कोई परिणाम नहीं निकला, तो अमेरिका वार्ता से अलग हो सकता है. वार्ता को लेकर ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह मामला जितना लंबा खिंचेगा, हमारे इसमें शामिल रहने का औचित्य उतना ही कमजोर होता जाएगा.'
पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में विद्रोह की आवाजें उठ रही थीं. रावलकोट में आयोजित एक बैठक में, आवामी एक्शन कमेटी के नेता अजमल राशिद ने पाकिस्तानी सेना और उसकी नीतियों की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना PoJK के युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल कर रही है, जबकि उनके बच्चों को विदेश में शिक्षा मिल रही है.
ईरान का अमेरिका के साथ इस सप्ताह के अंत तक परमाणु वार्ता का अगला दौर रोम में आयोजित किया जाएगा. ईरान ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है. पहले इस बात पर भ्रम था कि वार्ता कहां आयोजित होगी. यह जानकारी तब सामने आई है जब ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने औपचारिक रूप से अपने एक उप-राष्ट्रपति के इस्तीफे को मंजूरी दे दी है, जो 2015 के परमाणु समझौते में तेहरान के प्रमुख वार्ताकार थे. देखें...
भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी हैप्पी पैसिया अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल एफबीआई की हिरासत में है. एनआईए ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पंजाब पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका को पत्र लिखा है. हैप्पी पासिया पाकिस्तानी आईएसआई, हरविंदर सिंह रिंदा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकवादी वारदातों में शामिल रहा है.
ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान वादा किया था कि व्हाइट हाउस में आने के बाद वे अपने पहले 24 घंटों के भीतर युद्ध समाप्त कर देंगे. लेकिन पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई तक कोई समझौता हो सकता है. अब उनके विदेश मंत्री का कहना है कि अगर शांति समझौते पर बात नहीं बनती तो ट्रंप इसकी कोशिशें छोड़ देंगे.