अनुराग ने एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्शिल बयान देकर अपना गुस्सा जाहिर किया. ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ नफरत जाहिर करते हुए विवादित बयान दिया. पर अब डायरेक्टर ने माफी मांगकर सफाई में अपनी बात कही है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अनुराग ने लिखा है कि मुझे आप लोगों को जितना भी बोलना है, बोलें, लेकिन परिवार को बख्श दें.
एक्टर प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म 'फुले' विवादों में घिरी हुई है. समाज सुधारक जोड़ी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की जिंदगी पर बनी इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था. ऐसे में फिल्म 'फुले' पर सियासत गरमाई हुई है. इसे लेकर अनुराग कश्यप का गुस्सा सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर फूटा है.
'हाईवे' फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आए रणदीप हुड्डा को फिल्म के प्रमोशन से बाहर रखा गया था. एक्टर का इसे लेकर अब दर्द छलका है. रणदीप ने कहा कि अगर वो फिल्म के प्रमोशन में शामिल होते तो शायद उनके करियर को फायदा हो सकता था.
In an interview facilitated by Crunchyroll ahead of their appearance at Comic Con Mumbai this weekend, veteran ‘One Piece’ voice-actors Kappei Yamaguchi and Hiroaki Hirata talk about their beloved characters and their journeys so far