खबर है कि सोनू निगम, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में रविवार, 24 मार्च को परफॉर्म करने पहुंचे थे. लेकिन किसी वजह से कॉन्सर्ट के बीच हंगामा हो गया, जिसके चलते सोनू को अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपद्रवि छात्रों ने सिंगर पर पत्थर और बोतलें फेंकीं.
फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने जब फिल्म 'ऊंचाई' का ऑफर अमिताभ बच्चन को दिया था तो काफी डरे हुए थे. अमिताभ बच्चन के मैसेज देखने से पहले उन्हें एंग्जायटी की दवा लेनी पड़ी थी.
सुपरनेचुरल थ्रिलर पर बनीं फिल्म 'बैदाट इन दिनों चर्चा में है. पिशाच से इंसान की इस लड़ाई में हॉरर की दुनिया का मसाला है. इसे डायरेक्टर किया है पुनीत शर्मा ने, लिखा है सुधांशु राय ने. खास बात ये है कि सुधांशु राय इस फिल्म के राइटर और लीड एक्टर भी हैं. पिशाच के रोल में सौरभ जैन ने शानदार काम किया है. लेकिन क्यों देखें ये फिल्म, कैसे कम बजट में बनी ये शानदार कहानी. बिना बैकअप प्रोड्यूसर ने क्या-क्या लगाया दांव. सुनें ये खास बातचीत.