
Zombie Deer Disease in USA: पूरे अमेरिका में हिरणों में फैल रही नई बीमारी, क्या इंसानों को भी है खतरा?
AajTak
अमेरिका के हिरण जॉम्बी की तरह हरकत कर रहे हैं. उन्हें Zombie Deer Disease का संक्रमण हो गया है. 800 से ज्यादा केस सामने आए हैं. वैज्ञानिकों ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है कि जंगली जीवों का शिकार करके उसे खाने वाले ये काम फिलहाल न करें. आइए जानते हैं इस बीमारी के फैलने की वैज्ञानिक वजह...
उत्तरी अमेरिका में इस समय हिरणों पर एक भयानक बीमारी कहर बरपा रही है. वैसे तो इसका नाम क्रोनिक वेस्टिंग डिज़ीस (Chronic Wasting Disease - CWD) है, लेकिन इसे लोग जॉम्बी डीयर डिज़ीस (Zombie Deer Disease) के नाम से बुला रहे हैं. यह बहुत चुपके और तेजी से हिरणों की आबादी में फैल रही है.
वैज्ञानिकों को चिंता यह है कि कहीं ये बीमारी किसी तरह से इंसानों में न फैल जाए. इस बीमारी में न्यूरोलॉजिकल समस्या होती है. इसमें हिरण नशे में दिखता है. आलसी बना रहता है. लड़खड़ता हुआ दिखता है. खाली जगहों पर देखता रहता है. सिर्फ व्योमिंग में ही अब तक 800 से ज्यादा हिरणों, एल्क और मूज़ में यह बीमारी देखी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: दुश्मन के राडार पर नहीं दिखेंगे China के फाइटर जेट, वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा डिवाइस
CWD यानी जॉम्बी डीयर डिज़ीस फैलने का पूरा का पूरा आरोप प्रायन्स (Prions) को बना सकते हैं. फिलहाल वैज्ञानिक इसे ही बीमारी के फैलने की वजह मान रहे हैं. प्रायन्स असल में गलत तरीके से फोल्ड हुए प्रोटीन होते हैं, जो दिमाग में मौजूद सामान्य प्रोटीन को भी गलत तरीके से फोल्ड होने यानी मुड़ने पर मजबूर कर देते हैं.
इस बीमारी में दिमाग हो जाता है कुंद, रुक जाता है उसका विकास

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.