YouTube Shorts से कमाएं पैसे, हर महीने 7.5 लाख तक होगी कमाई, ये है तरीका
AajTak
YouTube Shorts फीचर सिंतबर 2020 में लॉन्च हुआ था और दो साल से भी कम वक्त में इस फीचर ने 5 ट्रिलियन व्यूज का मार्क पार कर लिया है. YouTube Shorts के जरिए क्रिएटर्स को पैसे कमाने के कई मौके मिलते हैं.
YouTube Shorts फीचर सिंतबर 2020 में लॉन्च हुआ था और दो साल से भी कम वक्त में इस फीचर ने 5 ट्रिलियन व्यूज का मार्क पार कर लिया है. YouTube Shorts क्रिएटर्स कई तरह से पैसे कमाने सकते हैं. वहीं इस पर कुछ नए फीचर्स भी आने वाले हैं. आइए जानते हैं आप कैसे YouTube Shorts से पैसे कमा सकते हैं.
YouTube Shorts Fund के तौर पर कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर (लगभग 748.71 करोड़ रुपये) का फंड साल 2021-22 के लिए जोड़ा है. कोई भी इस फंड का हिस्सा बनकर पैसे कमा सकता है. इसके लिए उसे सिर्फ यूनिक शॉर्ट्स बनाने होंगे, जो YouTube पर कम्युनिटी को पसंद आएं.
YouTube ने अपने ब्लॉग में बताया है कि वह हर महीने उन Shorts क्रिएटर्स से संपर्क करते हैं, जिनके कंटेंट पर ज्यादा व्यूज और इंगेजमेंट आते हैं. बता दें कि शॉर्ट फंड सिर्फ YouTube Partner Program के तहत ही नहीं मिलता, बल्कि हर क्रिएट जो कंपनी की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए Shorts बनाता है पैसे कमा सकता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.